क्या टीवी शोज में बढ़ती जा रही बोल्डनेस? छोटे पर्दे पर कंटेंट में बदलाव पर राहुल शर्मा की राय

Click to start listening
क्या टीवी शोज में बढ़ती जा रही बोल्डनेस? छोटे पर्दे पर कंटेंट में बदलाव पर राहुल शर्मा की राय

सारांश

टीवी अभिनेता राहुल शर्मा का मानना है कि वर्तमान में टीवी शो में बोल्डनेस का स्तर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने इस विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है, लेकिन इसके साथ कुछ नकारात्मक प्रभाव भी जुड़े हैं। जानिए उनके विचारों के पीछे की सच्चाई।

Key Takeaways

  • टीवी शोज में बोल्डनेस का बढ़ता स्तर
  • समाज पर कंटेंट के प्रभाव
  • युवाओं में सोच का बदलाव
  • सॉफ्ट पेरेंटिंग का प्रभाव
  • बच्चों में धैर्य की कमी

मुंबई, 13 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। टीवी अभिनेता राहुल शर्मा वर्तमान में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अंशुमान का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने टीवी कंटेंट में हो रहे बदलावों पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि टीवी शोज में बोल्डनेस तेजी से बढ़ रही है और इस पर कोई भी पाबंदी नहीं है।

राहुल ने कहा, "आजकल टीवी शोज में बोल्डनेस का स्तर काफी बढ़ गया है। टीवी कंटेंट अब पहले से ज्यादा एक्सपेरिमेंटल हो गया है और पहले जैसी पाबंदियां नहीं रहीं।"

उन्होंने यह भी कहा, "फिल्मों, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर और अब टीवी पर भी बोल्डनेस काफी बढ़ गई है। लोगों में यह गलतफहमी हो रही है कि अगर आप बोल्ड हैं, तो लोग आपको पसंद करेंगे। आप ज्यादा फेमस हो जाएंगे। लेकिन यह सोच पूरी तरह से सही नहीं है। लड़कियों और लड़कों दोनों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। नई लड़कियां जब इंडस्ट्री में आती हैं, तो उन पर बोल्ड दिखने का दबाव बनता है। इससे कई बार उनकी सुंदरता या कपड़ों को लेकर ही चर्चा होती है, उनके टैलेंट को नहीं देखा जाता। उन्हें वस्तुकरण के तौर पर देखा जाता है। इससे युवाओं में सोच गलत दिशा में जा रही है।"

राहुल ने आगे कहा, "पहले कंटेंट समाज की वास्तविकता को दिखाता था, अब कंटेंट समाज को बदल रहा है। पहले जो हम टीवी पर देखते थे, वो समाज की असली तस्वीर होती थी। लेकिन अब उलटा हो गया है; जो हम टीवी या इंटरनेट पर देखते हैं, वही चीजें लोग असली जिंदगी में मानने लगे हैं। बोल्डनेस, डेटिंग और पारिवारिक झगड़े आम लगने लगे हैं। युवाओं के दिमाग पर इसका गहरा असर पड़ रहा है। आजकल सॉफ्ट पेरेंटिंग आम हो गया है। इसका नतीजा यह दिख रहा है कि बच्चे कम सहनशील हो रहे हैं, उनमें धैर्य की कमी है और वे जल्दी भावुक हो जाते हैं या छोटी-छोटी बातों से टूट जाते हैं।"

जब राहुल शर्मा से पूछा गया कि क्या आज के दर्शक बहुत ज्यादा निजी और भावनात्मक कंटेंट देखकर ओवरएक्सपोज हो रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "हम हर चीज से ज्यादा घिरे हुए हैं। हमारी जिंदगी में इतने सारे कंटेंट, इमेज, वीडियो और लोगों की राय आ रही है कि हमारा दिमाग थकने लगा है। हम हर वक्त कुछ न कुछ देख रहे हैं, सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हैं, और हर समय वीडियो, रील्स, शो या न्यूज में हर कोई अपनी राय दे रहा है। इससे हमारा दिमाग हर समय उत्तेजित रहता है। इसका असर यह पड़ता है कि लोग जल्दी गुस्सा करने लगे हैं। दूसरों की बातें या सोच बर्दाश्त नहीं कर पाते। सब्र और सहनशीलता कम हो गई है।"

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लंबे समय से चल रहा है। इस सीरियल का निर्माण राजन शाही के प्रोडक्शन हाउस 'डायरेक्टर कुट प्रोडक्शंस' के तहत हो रहा है। इस सीरियल में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं।

Point of View

NationPress
20/07/2025

Frequently Asked Questions

क्या टीवी शोज में बोल्डनेस बढ़ रही है?
जी हाँ, राहुल शर्मा के अनुसार, टीवी शोज में बोल्डनेस का स्तर काफी बढ़ गया है और पहले जैसी पाबंदियाँ नहीं रहीं।
क्या बोल्डनेस युवा पीढ़ी पर बुरा असर डाल रही है?
राहुल ने कहा कि नए लड़कियों पर बोल्ड दिखने का दबाव बनता है, जिससे उनके टैलेंट को नजरअंदाज किया जाता है।