क्या बच्चियों के किडनैप की गुत्थी को सुलझा पाएंगी रानी मुखर्जी? 'मर्दानी 3' का ट्रेलर बढ़ाएगा धड़कनें
सारांश
Key Takeaways
- महिला सशक्तिकरण पर जोर
- किडनैपिंग जैसे गंभीर मुद्दों की चर्चा
- महिला विलेन का अनूठा पहलू
- रानी मुखर्जी का दमदार अभिनय
- सामाजिक मुद्दों की वास्तविकता
मुंबई, 12 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। हिंदी सिनेमा में जब भी महिला किरदारों और सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों का जिक्र होता है, तो यश राज फिल्म्स की 'मर्दानी' फ्रैंचाइजी का नाम सबसे पहले आता है। पिछले एक दशक में 'मर्दानी' ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बनाई। अब 'मर्दानी 3' का ट्रेलर सामने आया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
'मर्दानी 3' का ट्रेलर अपने पहले दृश्य से ही दर्शक को झकझोर देता है। पहले सीन में एक खेलती हुई मासूम बच्ची का किडनैप होना दिखाया गया है। इसके बाद कहानी तेजी से आगे बढ़ती है और बताया जाता है कि शहर में लगातार छोटी-छोटी बच्चियों के अपहरण हो रहे हैं। माहौल डरावना है और प्रशासन असहाय नजर आता है। इसी दौरान, इस केस को सुलझाने के लिए साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय को बुलाया जाता है। शिवानी के किरदार में रानी मुखर्जी एक बार फिर पूरी ताकत के साथ लौटती दिखती हैं।
जैसे-जैसे शिवानी की जांच आगे बढ़ती है, एक चौंकाने वाला खुलासा होता है। पता चलता है कि पिछले तीन महीनों में 93 बच्चियों को किडनैप किया जा चुका है। सभी अपराधों के पीछे एक ही नाम है - 'अम्मा'। ट्रेलर में अम्मा का किरदार बेहद खौफनाक है। बच्चियों को किडनैप करने के बाद, वह उनके साथ क्या करती है, यह ट्रेलर में सस्पेंस रखा गया है।
इस बार 'मर्दानी 3' की सबसे बड़ी खासियत यह है कि शिवानी का सामना किसी पुरुष अपराधी से नहीं, बल्कि एक महिला विलेन से है। 'अम्मा' का किरदार निभा रही दमदार अभिनेत्री मल्लिका प्रसाद को देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं। अम्मा बेहद चालाक, क्रूर और शातिर है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह पुलिस अधिकारी शिवानी को खरीदने की कोशिश भी करती है, लेकिन शिवानी शिवाजी रॉय किसी भी कीमत पर अपने फर्ज से समझौता नहीं करती।
रानी मुखर्जी का अंदाज इस बार पहले से ज्यादा सख्त, बेखौफ और गुस्से से भरा हुआ है। ट्रेलर में उनके डायलॉग्स सीधे दिल और दिमाग पर असर करते हैं। रिश्वत के पेशकश के एक सीन में शिवानी का डायलॉग है, 'तेरी बदकिस्मत है कि तेरा मुझ से पाला पड़ गया, जो तुझ जैसे से कट नहीं लेती, बल्कि तुझ जैसे को काट कर रख देती है।'
फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है, जबकि इसे यश राज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी लेखक आयुष गुप्ता ने लिखी है, जो पहले भी गंभीर और सच्ची घटनाओं से प्रेरित कहानियां लिख चुके हैं। 'मर्दानी' पहले मानव तस्करी और फिर एक साइकोपैथ अपराधी की मानसिकता जैसे मुद्दों को उठाती रही है, और अब 'मर्दानी 3' बच्चियों की किडनैपिंग और तस्करी जैसी एक और सच्चाई को सामने लाने जा रही है।
'मर्दानी 3' 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।