क्या पीएम मोदी की रैली के बाद सहरसा के लोगों में उत्साह और एनडीए सरकार बनने की उम्मीद है?
सारांश
Key Takeaways
- प्रधानमंत्री मोदी की रैली ने जनता में नया उत्साह भरा।
- स्थानीय लोगों ने एनडीए सरकार की वापसी की उम्मीद जताई।
- महिलाओं ने सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी की सराहना की।
- विकास के लिए राज्य और केंद्र का समन्वय आवश्यक है।
- उद्योगों की वापसी से रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
सहरसा, 3 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री मोदी की सहरसा रैली के बाद वहां की जनता में अतुलनीय उत्साह देखने को मिला। स्थानीय निवासियों ने न केवल केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों की सराहना की, बल्कि भविष्य को लेकर अपनी उम्मीदों को भी स्पष्ट किया।
रैली के बाद एक युवक ने राष्ट्र प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद संभालेंगे। उन्होंने कहा कि पहले 24 घंटे में मुश्किल से 1-2 घंटे बिजली मिलती थी, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। अब लगभग 23 घंटे बिजली मिलती है। पहले सहरसा से पटना जाने में 12 घंटे लगते थे, लेकिन अब सफर सिर्फ 4 घंटे में पूरा हो जाता है।
रैली में आए एक अन्य शख्स ने राज्य में उद्योग और रोजगार के अवसरों को लेकर उम्मीदें जताईं। उन्होंने कहा, "बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी और चौतरफा विकास होगा। यहां के युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिलेगा। हम उम्मीद करते हैं कि जो उद्योग बंद पड़े हैं, वे दोबारा चालू हों और लोगों को रोजगार मिले।"
इस दौरान महिलाओं में भी प्रधानमंत्री मोदी और एनडीए सरकार को लेकर खासा उत्साह नजर आया। रैली में आई एक महिला ने कहा कि पूरे देश में 'मोदी लहर' है और प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बेहद अच्छा काम किया है। हम सभी महिलाएं इस बार फिर से एनडीए सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एक अन्य महिला ने कहा कि बिहार की महिलाएं भारी बहुमत से एनडीए को जीत दिलाएंगी। उन्होंने कहा, "जहां मोदी हैं, वहां हर चीज मुमकिन है, इसलिए हम फिर से एनडीए की सरकार चुनेंगे।"
रैली में शामिल एक और व्यक्ति ने राज्य और केंद्र के समन्वय को विकास की सबसे बड़ी कुंजी बताया। उन्होंने कहा, "हम विकसित बिहार देखना चाहते हैं। यह तभी संभव है जब केंद्र में मोदी सरकार हो और बिहार में नीतीश सरकार। दोनों मिलकर ही बिहार के विकास को नई दिशा दे सकते हैं।"