क्या शीत्सांग के ग्रामीण कस्बों में सड़कों की सुगमता दर 100 प्रतिशत है?

Click to start listening
क्या शीत्सांग के ग्रामीण कस्बों में सड़कों की सुगमता दर 100 प्रतिशत है?

सारांश

शीत्सांग में सड़कों की स्थिति पर हालिया रिपोर्ट ने ग्रामीण कस्बों में सड़क नेटवर्क की बेहतरी को उजागर किया है। क्या यह विकास स्थानीय जीवन को प्रभावित करेगा? जानें इस रिपोर्ट में।

Key Takeaways

  • शीत्सांग में सड़क नेटवर्क का सुधार स्थानीय विकास में सहायक है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में 6,595 किलोमीटर मार्गों का निर्माण किया गया है।
  • यात्री-बस सेवा अब 623 कस्बों और 3902 गांवों में उपलब्ध है।

बीजिंग, 6 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। चीन के शीत्सांग के यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान शीत्सांग में आवागमन के 3,432 किलोमीटर मुख्य मार्गों का सुधार किया गया, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 6,595 किलोमीटर मार्गों का नवनिर्माण और सुधार हुआ।

अब पूरे प्रदेश में चालू मार्गों की कुल लंबाई 1 लाख 25 हजार 2 सौ किलोमीटर है, जिसमें आम राजमार्ग की तीसरी श्रेणी के ऊपर वाली सड़कों का अनुपात 95 प्रतिशत है। कस्बों और गांवों में सड़कों की सुगमता दर क्रमशः 100 प्रतिशत और 92.48 प्रतिशत है।

वर्ष 2025 में शीत्सांग ने 167 ग्रामीण सड़क परियोजनाएं लागू कीं और 14 कस्बों तथा 231 गांवों में पक्के मार्ग सुलभ कराए। इसके अतिरिक्त 171 जर्जर पुलों का जीर्णोद्धार किया गया और 28 गांवों में यात्री-बस सेवा आरंभ हुई। अब शीत्सांग में 623 कस्बों और 3902 गांवों में यात्री-बस सेवा उपलब्ध है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करेगा।
NationPress
07/01/2026

Frequently Asked Questions

शीत्सांग में सड़क निर्माण परियोजनाओं की संख्या कितनी है?
शीत्सांग में 167 ग्रामीण सड़क परियोजनाएं लागू की गईं हैं।
किस वर्ष में शीत्सांग में सड़क सुधार कार्य शुरू हुआ?
यह सुधार कार्य 2025 में शुरू हुआ।
कस्बों और गांवों में सड़क सुगमता दर क्या है?
कस्बों में 100 प्रतिशत और गांवों में 92.48 प्रतिशत है।
Nation Press