क्या उत्तराखंड में आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ेगी? सीएम धामी ने की 7 बड़ी घोषणाएं

Click to start listening
क्या उत्तराखंड में आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ेगी? सीएम धामी ने की 7 बड़ी घोषणाएं

सारांश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की है। यह निर्णय राज्य निर्माण में उनके योगदान को मान्यता देने के लिए किया गया है। जानें इस घोषणा के पीछे का मकसद और इसके प्रभाव।

Key Takeaways

  • आंदोलनकारियों की पेंशन में वृद्धि
  • आश्रितों के लिए नई पेंशन योजनाएं
  • मुख्य अवस्थापना सुविधाओं का नामकरण
  • शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण
  • लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण

देहरादून, 8 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून स्थित शहीद स्मारक कचहरी परिसर में राज्य निर्माण में अपने प्राणों की आहुति देने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, उन्होंने आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की।

सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारे राज्य के आंदोलनकारियों और शहीदों ने राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमने पहले भी मानदेय पेंशन में वृद्धि की थी और इस बार भी इसे बढ़ाया है। हमने अपने राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों के लिए राशि बढ़ाई है। घायलों के लिए मानदेय पेंशन को 20,000 से बढ़ाकर 30,000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है, साथ ही एक चिकित्सा सहायक भी दिया जाएगा।"

सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून में आयोजित ‘राज्य आन्दोलनकारियों के सम्मान समारोह’ में राज्य निर्माण आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों के परिजनों तथा आंदोलन में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। राज्य की देवतुल्य जनता से निवेदन है कि राज्य स्थापना दिवस की संध्या पर घरों में शहीद राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति में पांच दीपक अवश्य प्रज्वलित करें।"

एक अन्य एक्स पोस्ट में सीएम धामी ने लिखा, "राज्य आंदोलन के दौरान शहीद आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन को बढ़ाकर 5,500 रुपए प्रति माह, जेल गए एवं घायल हुए आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाकर 7,000 रुपए प्रति माह और घायल राज्य आंदोलनकारियों से भिन्न अन्य चिन्हित आंदोलनकारियों की पेंशन 5,500 रुपए प्रति माह की जाएगी। विकलांग होकर पूर्णतः शैयाग्रस्त हुए आंदोलनकारियों की पेंशन 30,000 रुपए प्रति माह निर्धारित की जाएगी और उनकी देखभाल हेतु अटेंडेंट की व्यवस्था भी की जाएगी। आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण से संबंधित 2021 तक जिलाधिकारी कार्यालयों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण छह माह के भीतर किया जाएगा। साथ ही, राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी गेस्ट हाउसों में छूट भी प्रदान की जाएगी।"

मुख्यमंत्री ने निम्नलिखित घोषणाएं की:

  • शहीद राज्य आंदोलनकारियों के नाम पर उनके क्षेत्र की मुख्य अवस्थापना सुविधाओं का नामकरण किया जाएगा।
  • उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 7 दिन जेल गए अथवा राज्य आंदोलन के दौरान घायल हुए आंदोलनकारियों की पेंशन प्रतिमाह 6,000 रुपए से बढ़ाकर 7,000 रुपए प्रतिमाह की जाएगी।
  • उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान जेल गए या घायल श्रेणी से भिन्न अन्य राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन प्रतिमाह 4,500 रुपए से बढ़ाकर 5,500 रुपए प्रतिमाह की जाएगी।
  • उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान विकलांग होकर पूर्णतः शय्याग्रस्त हुए राज्य आन्दोलनकारियों की पेंशन प्रतिमाह 20,000 रुपए से बढ़ाकर 30,000 रुपए की जाएगी और उनकी देखभाल के लिए मेडिकल अटेंडेंट की व्यवस्था भी की जाएगी।
  • उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के दौरान शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन प्रतिमाह 3,000 रुपए से बढ़ाकर 5,500 रुपए की जाएगी।
  • उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण हेतु वर्ष 2021 तक जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु छः माह का समय विस्तार प्रदान किया जायेगा।
  • समस्त शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Point of View

बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाता है। यह दिखाता है कि राज्य अपने इतिहास और उन लोगों की गरिमा को महत्व देता है जिन्होंने इसके लिए संघर्ष किया।
NationPress
08/11/2025

Frequently Asked Questions

उत्तराखंड में पेंशन कब बढ़ाई गई?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की है।
घायल आंदोलनकारियों की पेंशन कितनी बढ़ाई गई?
घायल आंदोलनकारियों की पेंशन को 20,000 रुपए से बढ़ाकर 30,000 रुपए किया गया है।
आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन कितनी बढ़ी है?
आंदोलनकारियों के आश्रितों की पेंशन 3,000 रुपए से बढ़ाकर 5,500 रुपए की गई है।
कब तक लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण होगा?
लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण छह माह में किया जाएगा।
सीएम धामी ने क्या विशेष घोषणाएं की हैं?
सीएम धामी ने कई विशेष घोषणाएं की हैं, जिसमें पेंशन बढ़ाना और शहीद स्मारकों का सौंदर्यीकरण शामिल है।