क्या एलन मस्क ने ग्रोक द्वारा नाबालिगों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने की खबरों का खंडन किया?

Click to start listening
क्या एलन मस्क ने ग्रोक द्वारा नाबालिगों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने की खबरों का खंडन किया?

सारांश

एलन मस्क ने ग्रोक द्वारा नाबालिगों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि ग्रोक केवल यूजर्स के अनुरोध पर काम करता है और किसी भी गैरकानूनी कंटेंट का निर्माण नहीं करता। मस्क के बयान के बाद एक्स ने ग्रोक पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।

Key Takeaways

  • एलन मस्क ने ग्रोक के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया।
  • ग्रोक केवल यूजर्स के अनुरोध पर काम करता है।
  • एक्स ने ग्रोक के लिए नए प्रतिबंध लागू किए हैं।
  • कंपनी तकनीकी समस्याओं को तुरंत ठीक करती है।
  • सरकार ने कंपनी को कार्रवाई की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

नई दिल्ली, 15 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। टेस्ला के सीईओ एवं एआई कंपनी एक्सएआई के संस्थापक एलन मस्क ने कहा है कि उन्हें ऐसी किसी भी घटना की जानकारी नहीं है, जिसमें एक्सएआई के चैटबॉट ग्रोक ने नाबालिगों की आपत्तिजनक या गलत तस्वीरें बनाई हों।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि "मुझे ग्रोक द्वारा बनाई गई किसी भी नग्न तस्वीर के बारे में जानकारी नहीं है। जाहिर है, ग्रोक अपने आप कोई तस्वीर नहीं बनाता, बल्कि वह केवल यूजर्स के अनुरोध पर ही काम करता है।"

मस्क का यह बयान उन खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि ग्रोक ने असली लोगों की तस्वीरों को डिजिटल रूप से गलत तरीके से बदल दिया, जिनमें कुछ मामले नाबालिगों से जुड़े बताए गए थे। इन खबरों के बाद नियामक संस्थाओं ने इस पर ध्यान दिया था।

मस्क ने कहा कि ग्रोक को इस तरह बनाया गया है कि वह किसी भी देश या राज्य के कानूनों का पालन करता है। अगर उससे कोई गैरकानूनी काम करने को कहा जाता है, तो वह उसे करने से मना कर देता है।

उन्होंने यह भी कहा कि कभी-कभी तकनीकी छेड़छाड़ के कारण कोई अनचाही गलती हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी उस गलती को तुरंत ठीक कर देती है।

इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने ग्रोक से जुड़े कुछ नए प्रतिबंध लागू किए, जिसके तहत अब ग्रोक असली लोगों की तस्वीरों को आपत्तिजनक तरीके से नहीं बदल सकता। साथ ही, ग्रोक से तस्वीर बनाने और बदलने की सुविधा केवल भुगतान करने वाले यूजर्स तक सीमित कर दी गई है।

एलन मस्क एक ऐसे थ्रेड का जवाब दे रहे थे, जिसमें दावा किया गया था कि केवल कुछ खास राजनीतिक विचारधारा से जुड़े लोगों को ही ऐसी तस्वीरें दिखीं। मस्क ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि ग्रोक अपने आप कोई गलत कंटेंट नहीं बनाता।

इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक्स कॉर्प के खिलाफ कार्रवाई की थी। मंत्रालय ने कहा था कि प्लेटफॉर्म पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट फैलने से रोकने में कंपनी नाकाम रही है।

सरकार ने एक्स कॉर्प को निर्देश दिया था कि वह तुरंत की गई कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) सौंपे और यह बताए कि कंपनी ने ग्रोक और एक्सएआई की अन्य एआई-आधारित सेवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं। इसमें अश्लील, नग्न, अभद्र और स्पष्ट कंटेंट को होस्ट, जनरेट, प्रकाशित या प्रसारित, शेयर या अपलोड करने को रोकने पर जोर दिया गया था।

Point of View

मैं मानता हूँ कि एलन मस्क का यह बयान तकनीकी दुनिया में महत्वपूर्ण है। जब भी ऐसे मामले उठते हैं, तो हमें जांच-पड़ताल करनी चाहिए। टेक कंपनियों को अपने उत्पादों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और नियमों का पालन करना चाहिए।
NationPress
15/01/2026

Frequently Asked Questions

क्या ग्रोक ने नाबालिगों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाई हैं?
एलन मस्क के अनुसार, ग्रोक ने कभी भी ऐसी तस्वीरें नहीं बनाई हैं।
एक्स ने ग्रोक पर क्या नए प्रतिबंध लगाए हैं?
एक्स ने ग्रोक को असली लोगों की तस्वीरें आपत्तिजनक तरीके से बदलने से रोक दिया है।
क्या ग्रोक गैरकानूनी सामग्री बना सकता है?
नहीं, मस्क के अनुसार ग्रोक गैरकानूनी सामग्री बनाने से मना कर देता है।
Nation Press