क्या नीलम गिरी को आवेज दरबार ने नॉमिनेट किया? दोनों के बीच हुई तीखी नोक-झोंक

सारांश
Key Takeaways
- बिग बॉस 19 में नीलम और आवेज के बीच तीखी बहस हुई।
- आवेज ने नीलम को नॉमिनेट किया, जिससे विवाद बढ़ा।
- नीलम गिरी ने अपनी बातों से आवेज को जवाब दिया।
- शो में नतालिया और नगमा बाहर हो चुकी हैं।
मुंबई, 20 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन की शुरुआत को चार हफ्ते से अधिक हो चुके हैं। हाल ही में इसका एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें नीलम गिरी और आवेज दरबार के बीच एक तीखी नोक-झोंक देखने को मिलती है।
यह प्रोमो कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किया गया है। इस वीडियो में आवेज दरबार नीलम गिरी को एक टास्क के दौरान नॉमिनेट करते हैं। इसके बाद बिग बॉस के गार्डन एरिया में दोनों के बीच बहस होती है।
आवेज का कहना है कि नीलम लोगों को खुश करने की कोशिश कर रही हैं ताकि वे नॉमिनेशन से बच सकें। इस पर नीलम उनकी बात से असहमत हो जाती हैं। आवेज जवाब में कहते हैं: "परांठे ऑमलेट जो लोग खाते हैं, वही उनसे सहमत होंगे।"
इस पर नीलम गिरी नाराज होकर कहती हैं, "मैं उसके लिए अंडे इसलिए नहीं बनाती कि वह मुझे बचाए, बल्कि इसलिए बनाती हूं क्योंकि मैं उसे पसंद करती हूं। मैं तुम्हें पसंद नहीं करती, इसलिए तुम्हारे लिए कुछ नहीं बनाती। तुम सेफ गेम खेलते हो।"
नीलम की बात सुनकर आवेज भी भड़क जाते हैं और कहते हैं, "सीधा जाओ, बाएं मुड़ो, अंडा और चाय बनाओ और सबको दो।"
इसके बाद दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आते हैं। नीलम आवेज से कहती हैं, "जब बोलने का टाइम था तब तो बोला नहीं, पीठ पीछे खेलता रहता है, बकवास करता है।" इस दौरान उन्होंने आवेज को अपशब्द भी कहे, जिन्हें प्रोमो में म्यूट कर दिया गया है।
नीलम गिरी बिग बॉस हाउस में कई बहसों का हिस्सा रह चुकी हैं। इससे पहले उन्होंने एक टास्क के दौरान कुछ गोल्डन बिस्किट अपनी टी-शर्ट में छुपा लिए थे, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। शो के पुरुष कंटेस्टेंट ने उनका विरोध किया था।
जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते बिग बॉस हाउस से नतालिया जानोजेक और नगमा मिराजकर बाहर हो चुके हैं। वर्तमान में 'बिग बॉस' के घर के अंदर गौरव खन्ना, अमाल मलिक, आवेज दरबार, अश्नूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी मौजूद हैं।