क्या ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के 27 साल पूरे होने पर अमिताभ-गोविंदा की जोड़ी का जादू याद किया गया?

सारांश
Key Takeaways
- अमिताभ बच्चन और गोविंदा का शानदार प्रदर्शन।
- फिल्म की कॉमेडी और एक्शन का अनूठा मिश्रण।
- फिल्म के गाने आज भी लोकप्रिय हैं।
- सशक्त कहानी और संवादों की बेहतरीन प्रस्तुति।
- इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक नई पहचान बनाई।
मुंबई, 16 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता अमिताभ बच्चन और गोविंदा की बेहद लोकप्रिय फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने आज 27 वर्षों का सफर पूरा कर लिया है। इस खास अवसर पर टिप्स ने फिल्म की पुरानी यादों को ताजा करते हुए दोनों सितारों को याद किया।
टिप्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म के प्रसिद्ध गानों की क्लिप्स साझा की। कैप्शन में लिखा गया, "दो दिग्गज, हंसी और मस्ती, हमेशा के लिए यादगार।"
डेविड धवन के निर्देशन में बनी यह कॉमेडी-एक्शन फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। इसका निर्माण वाशु भगनानी, शीतल जैन और कृति त्रिवेदी ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने चोर और पुलिस की दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को खूब हंसाया था।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, गोविंदा, रवीना टंडन, राम्या कृष्णन, परेश रावल और अनुपम खेर जैसे सितारों ने कहानी को और मजेदार बनाया। माधुरी दीक्षित का विशेष अपीयरेंस दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा। फिल्म के गाने, संवाद, गोविंदा-रवीना का रोमांस, और अमिताभ-गोविंदा की मजेदार नोकझोंक को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। हालांकि, फिल्म ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता हासिल नहीं की।
फिल्म की कहानी दो ईमानदार पुलिसकर्मियों, अर्जुन (अमिताभ बच्चन) और प्यारे मोहन (गोविंदा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे के दोस्त और साथी हैं। कहानी में एक मोड़ तब आता है जब दो अपराधी, बड़े मियां और छोटे मियां, जो दिखने में अर्जुन और प्यारे जैसे लगते हैं, चोरी करने लगते हैं। लोग गलती से इन अपराधों का आरोप अर्जुन और प्यारे पर लगाते हैं, जिससे दोनों मुसीबत में फंस जाते हैं। हास्य और एक्शन के इस मिश्रण ने दर्शकों का ध्यान खींचा।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के गाने, जैसे ‘बड़े मियां तो बड़े मियां’ और ‘किसी डिस्को में जाएं’, आज भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। संगीतकार वसंत देसाई और अनु मलिक ने इन गानों में जान डाली थी। इस फिल्म को अमिताभ-गोविंदा की अद्भुत केमिस्ट्री, डेविड धवन का निर्देशन और मजेदार संवादों ने खास बना दिया।