क्या इशिता दीक्षित ने बताया 'कैसे अनुपमा सीरियल से उनके जीवन का चक्र पूरा हो गया'?

Click to start listening
क्या इशिता दीक्षित ने बताया 'कैसे अनुपमा सीरियल से उनके जीवन का चक्र पूरा हो गया'?

सारांश

एक्ट्रेस इशिता दीक्षित ने अपने बचपन के अनुभव साझा किए, जब उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर जाने का अवसर पाया। यह सफर उन्हें 'अनुपमा' सीरियल की परी तक ले गया। जानिए इस अद्भुत यात्रा के बारे में।

Key Takeaways

  • एक्टिंग केवल पेशा नहीं, बल्कि पैशन है।
  • हर अवसर को मूल्यवान समझना चाहिए।
  • बचपन के सपने कभी भी साकार हो सकते हैं।
  • संघर्ष से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।
  • सही मार्गदर्शन से सपने सच हो सकते हैं।

मुंबई, 1 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। एक्ट्रेस इशिता दीक्षित 'अनुपमा' सीरियल में परी का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस सुपरहिट शो से कैसे उनके जीवन का चक्र पूरा हुआ। इशिता ने अपने बचपन का एक किस्सा साझा किया। उन्होंने याद किया कि किस तरह उनके माता-पिता उन्हें मुंबई लेकर आते थे और उन्हें 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर जाने का अवसर मिला। इस अनुभव ने ही उनके मन में एक्ट्रेस बनने का सपना जागृत किया।

उन्होंने राष्ट्र प्रेस से बात करते हुए कहा, "बचपन में मैं अपने माता-पिता के साथ मुंबई आती थी, तब मुझे ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर जाने का मौका मिला। यहां मुझे शो की लीड एक्ट्रेस हिना खान से भी मिलने का अवसर मिला। यह अवसर मुझे राजन शाही सर के कारण मिला। तब मैंने शो की कास्ट और क्रू के साथ तस्वीरें भी खींची थीं।"

कई सालों बाद आज पुनः इशिता को उसी क्रिएटर के साथ काम करने का मौका मिला, जिसकी उन्होंने वर्षों पहले तारीफ की थी। उन्होंने कहा, "अब मैं बतौर एक्ट्रेस राजन सर के साथ काम कर रही हूं, यह मेरे लिए बेहद अद्भुत पल है। किसने सोचा था कि तस्वीर में जो वह छोटी सी लड़की है, वह कभी हिना खान की तरह एक्ट्रेस बनेगी?"

इशिता ने कहा, "एक्टिंग मेरे लिए केवल एक पेशा नहीं है, यह मेरा पैशन है और मैं इसे भगवान की तरह मानती हूं।"

इसके पूर्व इशिता ने साझा किया कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वह अनुपमा सीरियल करेंगी जब वह इसके प्रोड्यूसर से मिली थीं। उन्होंने कहा कि वह परी के किरदार को बहुत सराहती हैं। चुनौतियों के बावजूद परी कॉन्फिडेंट रहती हैं और जो सही है उसके लिए खड़ी रहती हैं। उन्हें इस किरदार को निभाने का बहुत आनंद है और वह इस अवसर के लिए आभारी हैं।

जब इशिता ने यह शो साइन किया था, उस पल को याद करते हुए उन्होंने कहा, "जब मैं पहली बार राजन शाही से इस प्रोजेक्ट को लेकर मिली थी, तब मुझे नहीं पता था कि यह अनुपमा शो ही था।"

Point of View

मेहनत और सही अवसर के माध्यम से साकार हो सकता है। यह कहानी न केवल मनोरंजन जगत की है, बल्कि प्रेरणा की भी है।
NationPress
02/08/2025

Frequently Asked Questions

इशिता दीक्षित ने किस शो में काम किया है?
इशिता दीक्षित ने 'अनुपमा' शो में परी का किरदार निभाया है।
इशिता ने अपने बचपन में किस शो का सेट देखा था?
इशिता ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर जाकर अपने सपनों की शुरुआत की।