क्या जयपुर में पश्चिम बंगाल का परचम लहराया? प्रिंसिप्रिया भौमिक बनीं जूनियर मिस इंडिया
सारांश
Key Takeaways
- प्रिंसिप्रिया भौमिक ने जूनियर मिस इंडिया 2026 का खिताब जीता।
- प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित की गई थी।
- उन्होंने बंगाल की संस्कृति को प्रस्तुत किया।
- उनकी योजना मिस इंडिया बनने की है।
- यह जीत उनके और उनके क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
मालदा, 19 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। पश्चिम बंगाल के मालदा की प्रतिभाशाली प्रिंसिप्रिया भौमिक ने हाल ही में जूनियर मिस इंडिया 2026 प्रतियोगिता के भव्य फिनाले में 15-16 वर्ष आयु वर्ग का खिताब प्राप्त किया है।
यह प्रतियोगिता जयपुर में जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में आयोजित की गई थी, जहाँ उन्होंने पश्चिम बंगाल के मालदा का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा से जजों को प्रभावित किया।
प्रिंसिप्रिया भौमिक ने समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में अपने सफर और भविष्य की योजनाओं के बारे में खुलकर बताया।
उन्होंने कहा, "17 अगस्त को मैंने ऑडिशन के लिए कोलकाता की यात्रा की थी। इसके बाद जनवरी में जयपुर, राजस्थान में तीन दिनों तक ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ।"
उन्होंने आगे कहा, "मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैंने मालदा और पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व किया।"
प्रिंसिप्रिया ने प्रतियोगिता का विस्तार से जिक्र करते हुए बताया कि 6 जनवरी को रिपोर्टिंग और स्वागत समारोह हुआ। इसके बाद नॉनिता मैम, जो पूर्व मिस यूनिवर्स टॉप 10 प्रतियोगी रह चुकी हैं, यतिन सर और विजयता मैम के साथ ट्रेनिंग सेशन हुए। दूसरे दिन फिर ट्रेनिंग और फोटोशूट हुआ। उसी रात कल्चरल राउंड में उन्होंने बंगाल की पारंपरिक संस्कृति को खूबसूरती से पेश किया और वहां प्रथम रनर-अप बनीं।
उन्होंने कहा, "फाइनल दिन 8 जनवरी को दो बड़े राउंड थे। पहले डिजाइनर राउंड में मैंने अर्चना कोचर मैम का डिजाइन किया हुआ ड्रेस पहना था और आखिरी में शानदार प्रदर्शन कर जूनियर मिस इंडिया का टाइटल जीता। यह तीन दिन का कार्यक्रम जयपुर में ही चला था।"
इस जीत पर प्रिंसिप्रिया ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी और गर्व की बात है। मुझे मिल रहा प्यार और सम्मान अद्भुत है। मेरा सफर यहीं तक नहीं रहेगा, बल्कि मैं इसी के साथ ही मालदा और पश्चिम बंगाल को आगे जूनियर नहीं, बल्कि सीनियर स्तर पर रिप्रेजेंट करना चाहती हूं और आगे मिस इंडिया का खिताब जीतकर मिस यूनिवर्स बनना चाहती हूं और भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर और ऊंचा करना चाहती हूं।"