क्या काजल राघवानी की फिल्म 'मैं कौन हूं' इस दिन यूट्यूब पर रिलीज होगी?
सारांश
Key Takeaways
- काजल राघवानी की नई फिल्म 'मैं कौन हूं' 8 दिसंबर को यूट्यूब पर आ रही है।
- फिल्म में आनंद चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं।
- इस फिल्म में एक्शन और सस्पेंस का अद्भुत संगम है।
- फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है।
- फिल्म की कहानी में आध्यात्मिकता का महत्वपूर्ण स्थान है।
मुंबई, 6 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजल राघवानी की फिल्म 'मैं कौन हूं' जल्द ही यूट्यूब पर स्ट्रीम होने वाली है। शनिवार को फिल्म के निर्माता ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि यह फिल्म 8 दिसंबर को यूट्यूब पर उपलब्ध होगी।
काजल राघवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और लिखा, "फिल्म 'मैं कौन हूं' को ज़रूर देखें और शेयर करें। हमेशा आशीर्वाद और समर्थन देते रहें।"
इस फिल्म के निर्देशक और लेखक मृत्युंजय श्रीवास्तव हैं। इसके निर्माता देवांश इंटरप्राइज हैं। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर नित्यानंद त्रिपाठी हैं और कोरियोग्राफी का कार्य संजय कोर्बे एवं उधारी यादव ने किया है।
फिल्म में काजल राघवानी के साथ-साथ आनंद चतुर्वेदी, संजय पाण्डेय, देव सिंह, संयुक्ता रॉय, सोनिया मिश्रा, विद्या सिंह, राजेश तोमर, सीपी भट्ट, सोनू पाण्डेय, बीना पाण्डेय, निधि सिंह, मनोज सिंह, बबलू खान और अशोक गुप्ता जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
यह एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मैं कौन हूं' में अभिनेत्री के साथ आनंद चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में दर्शकों को रोमांच, सस्पेंस, भावनाएँ और आध्यात्मिक ऊर्जा देखने को मिलेगी। मेकर्स ने पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था।
3 मिनट 30 सेकंड का ट्रेलर आनंद चतुर्वेदी को 'रघु' नामक किरदार में प्रस्तुत करता है। इसमें दिखाया गया है कि वह पहले प्यार में डूबा रहता है, लेकिन विश्वासघात, षड्यंत्र और दर्द उसे भगवान महाकाल की शरण में ले जाते हैं। जब खलनायक उसे समाप्त करने की कोशिश करता है, तभी उसके भीतर दबी आध्यात्मिक शक्तियाँ जागृत होती हैं।
अभिनेत्री की कुछ अन्य फिल्में भी रिलीज़ होने वाली हैं। इससे पहले, अभिनेत्री की फिल्म 'बड़की दीदी-2' यूट्यूब पर स्ट्रीम की गई थी, जिसे दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिला था। वहीं, काजल की फिल्म 'प्रेम विवाह' की शूटिंग चल रही है, जिसमें काजल और अरविंद मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।