क्या ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम का नाम लिया था?
सारांश
Key Takeaways
- दाऊद इब्राहिम से ममता का कोई संबंध नहीं है।
- विक्की गोस्वामी के साथ उनका नाम जुड़ा था, लेकिन उन्होंने नाता तोड़ लिया है।
- ममता ने अपने बयान को स्पष्ट किया।
- वह अब महामंडलेश्वर बन गई हैं।
- 25 वर्षों से ध्यान और तप कर रही हैं।
गोरखपुर, ३० अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। हाल ही में पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने दाऊद इब्राहिम को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया, जिससे हंगामा मच गया।
ममता कुलकर्णी, जो अब धर्मयमाई ममता नंदगिरी बन चुकी हैं, ने एक वायरल वीडियो के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया। दरअसल, वह दाऊद इब्राहिम की नहीं, बल्कि विक्की गोस्वामी की बात कर रही थीं।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान ममता ने कहा, “मेरे शब्दों को गलत तरीके से पेश किया गया। जब मुझसे दाऊद इब्राहिम के बारे में पूछा गया, तो मैंने कहा कि यह गलत है। मेरा न कभी दाऊद से मिलना हुआ और न ही मैं उन्हें जानती हूं। यह सवाल मुझसे नहीं पूछा जाना चाहिए था। मैंने यह भी कहा कि जिनका नाम मेरे साथ जुड़ा था, विक्की गोस्वामी, उससे मैंने नाता तोड़ लिया है। वह भी कभी देशविरोधी काम नहीं किया। क्या आपने कभी सुना है कि विक्की गोस्वामी ने कोई ब्लास्ट किया? मेरा किसी देशविरोधी से कोई संपर्क नहीं रहा है। मैं कट्टर हिंदूवादी हूं, इसलिए मैंने भगवा धारण किया है। अगर मैंने इसे धारण किया है तो आपको मुझे शक्ति देनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “दाऊद इब्राहिम मेरे लिए एक आतंकवादी है, जिसकी वजह से कई मासूमों को जान गंवानी पड़ी। विक्की गोस्वामी का उसके साथ क्या संबंध है, मुझे नहीं पता। मुझे अभी अंडरवर्ल्ड गतिविधियों के बारे में कुछ नहीं बोलना है।”
ममता ने कहा, “मैंने २५ साल ध्यान और तप किया है। अगर कोई इसका मजाक उड़ाना चाहता है तो उड़ाने दो। मेरे पास ज्ञान और विद्या है, मुझे महाकाली का आशीर्वाद प्राप्त है। इससे मैं सनातन धर्म में आगे बढ़ते रहूंगी और इसका प्रचार करूंगी।”
ज्ञात रहे कि ममता कुलकर्णी का नाम विक्की गोस्वामी से जुड़ा था, जिस पर २,००० करोड़ रुपए की ड्रग्स तस्करी का आरोप था। इस मामले में उनका नाम भी आया था, लेकिन बाद में उन्हें बरी कर दिया गया।