क्या सैयामी खेर को दूसरों की तारीफों की जरूरत नहीं है?

सारांश
Key Takeaways
- सैयामी खेर ने अपनी दूसरी आयरनमैन 70.3 रेस पूरी की।
- यह रेस व्यक्तिगत संघर्ष और कमजोरियों से लड़ने का प्रतीक है।
- महिलाओं के लिए इस तरह की गतिविधियाँ करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
- सैयामी का कहना है कि उन्हें तारीफ की कोई आवश्यकता नहीं है।
- उनकी अगली परियोजना वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' है।
मुंबई, 8 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। प्रसिद्ध अभिनेत्री सैयामी खेर ने अपनी दूसरी आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन रेस सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस उपलब्धि के साथ, वह एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री बन गई हैं, जिन्होंने एक ही वर्ष में यह रेस दो बार पूरी की है।
एक्ट्रेस ने कहा, "यह मेरी कमजोरियों से संघर्ष करने की रेस है। मुझे दूसरों की तारीफ की आवश्यकता नहीं है, यह मेरे लिए पूरी तरह से व्यक्तिगत है।"
सैयामी खेर ने यह रेस 6 जुलाई 2025 को स्वीडन के जोनकोपिंग में पूरी की। आयरनमैन 70.3 एक बेहद चुनौतीपूर्ण और थकान भरी रेस है, जिसमें एथलीटों को एक ही दिन में 1.9 किलोमीटर की तैराकी, 90 किलोमीटर साइकिलिंग और 21.1 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ में भाग लेना होता है।
सैयामी ने बताया, "लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मैं खुद को इतनी तकलीफ क्यों देती हूं। सच यह है कि मैं इसे दुनिया को साबित करने के लिए नहीं करती। मेरे लिए यह खेल पूरी तरह से व्यक्तिगत है। यह मेरी कमजोरियों से लड़ने की रेस है।"
रेस के बाद सैयामी ने कहा, "इस साल मेरा एकमात्र लक्ष्य था कि मैं पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन करूं, और मैंने वही किया।"
उन्होंने बताया, "महिला होने के नाते, पीरियड के दौरान इतनी मेहनत वाली गतिविधि करना और भी कठिन होता है। लेकिन यह हमें सिखाता है कि हमारा दिमाग हमारी ताकत से ज्यादा महत्वपूर्ण है। जब हम कोई ऐसा कार्य पूरा कर लेते हैं जो पहले असंभव लगता था, तो उसमें एक अलग प्रकार की शांति और खुशी मिलती है।"
सैयामी ने अपनी पहली आयरनमैन 70.3 रेस सितंबर 2024 में पूरी की थी। उनकी दूसरी रेस स्वीडन में यूरोपीय चैंपियनशिप थी, जो और भी चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि इसमें ठंडे पानी, ऊंचे पहाड़ और तेज़ हवाओं जैसी कई चुनौतियां थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सैयामी खेर जल्द ही वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' में दिखाई देंगी। इसमें करण टैकर, विनय पाठक, मेहर विज, मुजम्मिल इब्राहिम, ताहिर राज भसीन और प्रकाश राज भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
नीरज पांडे की यह वेब सीरीज 11 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।