क्या सलमान खान ने लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की?

Click to start listening
क्या सलमान खान ने लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की?

सारांश

अभिनेता सलमान खान ने लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की। इस खास मुलाकात में उपराज्यपाल ने सलमान को पारंपरिक पहना कर सम्मानित किया। क्या इस मुलाकात का संबंध सलमान की आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से है? जानें इस दिलचस्प कहानी के बारे में।

Key Takeaways

  • सलमान खान की उपराज्यपाल से मुलाकात का महत्व।
  • लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता और बॉलीवुड का संबंध।
  • फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग की संभावनाएं।

लेह, १३ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में लद्दाख के नए उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें लद्दाख के उपराज्यपाल कार्यालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की हैं।

उपराज्यपाल कार्यालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके कैप्शन में लिखा गया, "बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने राज निवास, लेह में माननीय उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की।"

तस्वीरों में सलमान खान और कविंदर गुप्ता एक साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ तस्वीरों में यह भी देखा गया कि उपराज्यपाल ने सलमान को पारंपरिक पीले रंग का साफा पहनाया और उन्हें एक स्मृति चिह्न भेंट किया।

लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता और शांति हमेशा से बॉलीवुड सितारों को आकर्षित करती आई है, और सलमान भी इसका आनंद लेते नजर आए।

यह मुलाकात विशेष है क्योंकि कविंदर गुप्ता हाल ही में लद्दाख के उपराज्यपाल बने हैं। उन्हें जुलाई २०२५ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था, यह नियुक्ति ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) बी.डी. मिश्रा के इस्तीफे के बाद हुई।

१८ जुलाई २०२५ को लेह में जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरुण पल्ली ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने लद्दाख की पारंपरिक वेशभूषा धारण की थी।

सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों को देखकर फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि सलमान की आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग लद्दाख में हो रही है। हाल ही में फिल्म की पहली झलक भी साझा की गई थी, जिसमें सलमान सेना की वर्दी में दिख रहे थे। उनके कंधे पर लाल और पीले रंग की रैंक पट्टी थी।

तस्वीर में एक क्लैपबोर्ड भी था, जिस पर फिल्म का नाम 'बैटल ऑफ गलवान' लिखा था। इसमें फिल्म के सीन नंबर, टेक नंबर और शॉट की जानकारी भी दी गई थी। यह फिल्म साल २०२० में गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुए असली संघर्ष पर आधारित है।

Point of View

बल्कि यह बॉलीवुड के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बन चुका है। सलमान खान जैसे सितारों की उपस्थिति से लद्दाख को एक नई पहचान मिलती है। देश के हर कोने को जोड़ने वाली यह पहल प्रशंसा के योग्य है।
NationPress
13/09/2025

Frequently Asked Questions

सलमान खान ने किससे मुलाकात की?
सलमान खान ने लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता से मुलाकात की।
कब और कहां हुई यह मुलाकात?
यह मुलाकात लेह में हुई, और तारीख १३ सितंबर है।
क्या इस मुलाकात का संबंध सलमान की आगामी फिल्म से है?
हां, फैंस का मानना है कि यह मुलाकात उनकी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' से जुड़ी है।
कविंदर गुप्ता कब उपराज्यपाल बने?
कविंदर गुप्ता को जुलाई २०२५ में उपराज्यपाल नियुक्त किया गया।
इस फिल्म की कहानी किस पर आधारित है?
यह फिल्म साल २०२० में गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है।