क्या सलमान खान ने एल्विश यादव को बिग बॉस के घर भेजकर 'एंटीडोट' टास्क दिया?

Click to start listening
क्या <b>सलमान खान</b> ने <b>एल्विश यादव</b> को बिग बॉस के घर भेजकर 'एंटीडोट' टास्क दिया?

सारांश

बिग बॉस 19 में इस बार सलमान खान और एल्विश यादव के बीच मजेदार टास्क का सामना होगा। एल्विश ने अपने अनोखे अंदाज में सभी को एंटीडोट टास्क से चौंका दिया है। क्या आप जानना चाहेंगे कि इस टास्क में कौन-कौन शामिल होंगे?

Key Takeaways

  • सलमान खान और एल्विश यादव ने बिग बॉस में नया टास्क पेश किया है।
  • टास्क का नाम 'एंटीडोट' है, जिसमें प्रतियोगियों को एक-दूसरे को चुनना है।
  • बिग बॉस के घर में 13 प्रतियोगी हैं।
  • यह टास्क मनोरंजन के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ाता है।

मुंबई, 5 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। 'बिग बॉस 19' के 'वीकेंड का वार' में इस बार बॉलीवुड अभिनेता और मेज़बान सलमान खान के साथ विशेष अतिथि के रूप में यूट्यूब स्टार एल्विश यादव दिखाई देंगे। अपनी अनूठी शैली से वह दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। आगामी एपिसोड का एक प्रोमो कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें सलमान स्टेज पर एल्विश का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और कहते हैं, 'एकदम सिस्टम हैंग कर देना।'

प्रोमो की शुरुआत सलमान खान द्वारा एल्विश यादव का स्वागत करने से होती है। सलमान एल्विश को घर के अंदर भेजने से पहले कहते हैं, 'जाओ, एकदम सिस्टम हैंग कर देना।' एल्विश जब घर के अंदर जाते हैं, तो सबसे पहले प्रणित की टांग खींचते हैं और उनसे स्टोर रूम से कुछ सामान लाने के लिए कहते हैं।

सामान में कई भरी हुई सिरिंज होती हैं। इस गतिविधि के बारे में एल्विश बताते हैं कि यह 'एंटीडोट' है और आपको बताना है उस प्रतियोगी का नाम जिसमें बहुत विष यानी जहर भरा हुआ है और आप उसका विष निकालना चाहते हैं।

वीडियो में सबसे पहले जीशान कादरी को बुलाया जाता है और वह कुनिका सदानंद को एंटीडोट देते हुए कहते हैं कि अगर इस घर में 100 मुद्दे हैं, तो 95 में कुनिका जी हैं। यह सुनते ही बाकी घरवालों समेत कुनिका की भी हंसी छूट जाती है।

इसके बाद नेहल और फिर अभिषेक की बारी आती है। अभिषेक बजाज कहते हैं कि विष की बात हो और फरहाना की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। यह सुनकर फरहाना को लगता है कि अभिषेक उन्हें एंटीडोट देने वाले हैं और वह चलकर उनके पास आने लगती हैं। इस बीच अभिषेक उन्हें सरप्राइज करते हुए कहते हैं कि 'तेरा नाम नहीं लूंगा, वापस जा।'

इसके बाद अमाल मलिक अशनूर कौर को ग्रुप की लीडर बताते हुए उन्हें एंटीडोट देते हैं। इस दौरान एल्विश कहते हैं, 'इसको तो कितना ही एंटीडोट दे लो, जहर खत्म नहीं होना है।'

इसके बाद नेहल जीशान कादरी को एंटीडोट देती हैं और मृदुल तान्या मित्तल को एंटीडोट देते हैं। प्रणित मोरे बशीर को और फरहाना अभिषेक बजाज को एंटीडोट देती नजर आएंगी।

बता दें कि बिग बॉस के घर में इस समय कुल 13 प्रतियोगी हैं, जिनमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी शामिल हैं। इस हफ्ते जिन घरवालों को नॉमिनेट किया गया है, उनमें अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, नीलम गिरी, ज़ीशान कादरी, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और प्रणित मोरे शामिल हैं।

Point of View

बल्कि प्रतियोगियों के बीच की प्रतिस्पर्धा को भी दर्शाता है। ऐसे टास्क बिग बॉस के लोकप्रियता में इजाफा करते हैं।
NationPress
05/10/2025

Frequently Asked Questions

बिग बॉस 19 में कौन-कौन से प्रतियोगी हैं?
बिग बॉस 19 में कुल 13 प्रतियोगी हैं, जिनमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी शामिल हैं।
एंटीडोट टास्क क्या है?
एंटीडोट टास्क में प्रतियोगियों को बताना होता है कि किस प्रतियोगी में विष है और उन्हें उस विष को निकालना है।