क्या सपना चौधरी ने ब्लैक साड़ी में जलवा बिखेरा?

Click to start listening
क्या सपना चौधरी ने ब्लैक साड़ी में जलवा बिखेरा?

सारांश

हरियाणा की अदाकारा सपना चौधरी ने अपनी नई फोटोशूट में ब्लैक साड़ी पहनकर एक रॉयल लुक पेश किया है। उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। आइए जानते हैं उनके इस खास लुक के बारे में।

Key Takeaways

  • सपना चौधरी का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
  • उन्होंने ब्लैक साड़ी में एक रॉयल लुक प्रस्तुत किया है।
  • उनके मेकअप में हल्का ग्लो और डार्क पिंक लिपस्टिक शामिल है।
  • फैंस ने उनके लुक की बहुत तारीफ की है।
  • सपना ने अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया है।

मुंबई, 28 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। हरियाणा की प्रसिद्ध स्टार और डांसर सपना चौधरी अपनी सादगी, प्रभावशाली डांस परफॉर्मेंस और हिट म्यूजिक वीडियोज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक बार फिर अपने नए अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है। रविवार को सपना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया फोटोशूट साझा किया, जिसमें उनका रॉयल लुक देखने को मिला है।

फोटोशूट में सपना चौधरी गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी पर जरी का शानदार काम है, जो उन्हें एक शाही लुक दे रहा है। इस साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन बैकलेस ब्लाउज पहना हुआ है। वहीं, उनके हेयरस्टाइल की बात करें तो, उन्होंने बालों को हल्के-हल्के कर्ल्स किया हुआ है, जो उनके स्टाइल को और भी आकर्षक बना रहा है। कानों में फ्लोरल डिजाइन के बड़े झुमके हैं। हाथों में पतले कड़े और उंगलियों में खूबसूरत रिंग्स भी हैं, जो उनके लुक को संपूर्ण बना रहे हैं। फोटोशूट में वह अपने टैटू को भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।

सपना के चेहरे का मेकअप भी बेहद सटीक है। उन्होंने हल्का ग्लोइंग मेकअप, काजल, डार्क पिंक लिपस्टिक और चीकबोन्स पर हाइलाइटर का प्रयोग किया है।

इस फोटोशूट को साझा करते हुए सपना चौधरी ने कैप्शन में लिखा, ''वो नूर का इराना है।'' इसके बाद उन्होंने हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया।

इस पोस्ट पर सपना चौधरी के फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब प्यार बरसाया

एक फैन ने लिखा, "वाह, आप तो रानी लग रही हो!"

कुछ लोगों ने उनके डांसिंग टैलेंट को याद करते हुए कहा, "इस साड़ी में आपका डांस देखने का मन कर रहा है।"

वहीं कुछ ने उनके झुमकों और हेयरस्टाइल की तारीफ की और मजाक में कमेंट किया, "सपना जी, आपने अपनी खूबसूरती से तो हमारा दिल चुरा लिया!"

Point of View

NationPress
28/09/2025

Frequently Asked Questions

सपना चौधरी का नया फोटोशूट कब आया?
सपना चौधरी का नया फोटोशूट 28 सितंबर को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया।
सपना चौधरी ने किस साड़ी में फोटोशूट किया?
सपना चौधरी ने गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी में फोटोशूट किया।
सपना चौधरी का मेकअप कैसा था?
सपना का मेकअप हल्का ग्लोइंग था, जिसमें काजल और डार्क पिंक लिपस्टिक का प्रयोग किया गया।
सपना चौधरी के फैंस ने उनके इस लुक पर क्या प्रतिक्रिया दी?
सपना के फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की तारीफ की और उन्हें रानी कहा।
सपना चौधरी ने कैप्शन में क्या लिखा?
सपना ने कैप्शन में लिखा, 'वो नूर का इराना है।'