क्या अमेरिका ने वेनेजुएला की चार तेल कंपनियों पर शिकंजा कसा?
सारांश
Key Takeaways
- अमेरिका ने चार वेनेजुएला की तेल कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है।
- ये प्रतिबंध अमेरिका के वित्त मंत्रालय द्वारा लागू किए गए हैं।
- इससे वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।
- मादुरो सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए अमेरिका ने यह कदम उठाया है।
नई दिल्ली, 1 जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की तेल कंपनियों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने वेनेजुएला की तेल उद्योग से संबंधित चार कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही इन कंपनियों से जुड़े तेल टैंकरों को भी बैन की सूची में जोड़ा गया है।
अमेरिकी मीडिया द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने वेनेजुएला पर दबाव बनाने के लिए यह कदम उठाया है। अमेरिकी वित्त मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि बैन एरीज ग्लोबल इन्वेस्टमेंट एलटीडी, कॉर्नियोला लिमिटेड, क्रेप मर्टल कंपनी एलटीडी और विंकी इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ-साथ उनसे जुड़े जहाजों डेला, वैलिएंट, नॉर्ड स्टार और रोजालिंड पर लगाया गया है।
विभाग के बयान में कहा गया, "आज की कार्रवाई यह दर्शाती है कि वेनेजुएला के तेल व्यापार में शामिल व्यक्तियों पर बड़े बैन का खतरा बना हुआ है।"
वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट किया है: हम गैर-कानूनी मादुरो सरकार को तेल निर्यात से लाभ नहीं उठाने देंगे, क्योंकि वह अमेरिका में जानलेवा ड्रग्स की बाढ़ ला रही है। वित्त मंत्रालय, मादुरो सरकार पर ट्रंप के दबाव वाले अभियान को लागू करना जारी रखेगा।”
इसके अलावा, मंत्रालय ने इन जहाजों को वेनेजुएला की सेवा करने वाले गुप्त समुद्री जहाजी बेड़े का हिस्सा बताया। ट्रंप प्रशासन की इस हालिया कार्रवाई से पहले, अमेरिका ने इस सप्ताह की शुरुआत में वेनेजुएला और ईरान में मौजूद 10 कंपनियों और व्यक्तियों पर बैन लगाया था।
अमेरिका का कहना है कि वेनेजुएला और ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन तकनीक का बड़े स्तर पर व्यापार किया है। दूसरी ओर, अमेरिका ने इस क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनके परिवार के सदस्यों तथा सहयोगियों पर भी बैन लगाया है।
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को पुष्टि की थी कि यूएस ने वेनेजुएला में एक डॉक पर हमला किया। ट्रंप ने कहा कि इसका इस्तेमाल नावों पर ड्रग्स लोड करने के लिए किया जाता था, और यह वेनेजुएला के खिलाफ पहला जमीनी हमला था। यह वेनेजुएला के सबसे बड़े निर्यात और उसकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का एक तरीका था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इससे पहले वेनेजुएला सरकार को आतंकवादी संगठन करार दिया था।