क्या भारत के इंडस्ट्रियल और इजराइल के इनोवेशन इकोसिस्टम के बीच पूरकताओं को लेकर हुई बात?

Click to start listening
क्या भारत के इंडस्ट्रियल और इजराइल के इनोवेशन इकोसिस्टम के बीच पूरकताओं को लेकर हुई बात?

सारांश

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और इजराइल के नीर बरकत के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक में इंडिया-इजराइल बिजनेस समिट में भारत के औद्योगिक क्षेत्र और इजराइल के नवाचार के बीच सहयोग पर चर्चा हुई। जानें, इस समिट में कौन-कौन सी महत्वपूर्ण बातें सामने आईं।

Key Takeaways

  • भारत और इजराइल के इनोवेशन और इंडस्ट्रियल क्षेत्रों के बीच सहयोग की संभावना।
  • इस बैठक में विकास दर और महंगाई पर चर्चा हुई।
  • मेड इन इंडिया की सफलताएं, विशेषकर कोविड वैक्सीन के संदर्भ में।

नई दिल्ली, 20 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को जानकारी दी कि उन्होंने तेल अवीव में इजराइल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारे बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई कि दोनों पक्षों के प्रतिस्पर्धी लाभ किस प्रकार हमारे देशों के व्यवसायों के बीच बेहतर सहयोग का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।"

केंद्रीय मंत्री ने पहली बार तेल अवीव पहुंचकर इंडिया-इजराइल बिजनेस समिट को भी संबोधित किया। इस समिट की थीम 'गेटवे टू ग्रोथ' रखी गई थी।

केंद्रीय मंत्री गोयल ने एक्स पर लिखा, "मेरे साथ इजराइल आया व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल उस विशाल क्षमता का प्रतीक है, जो कई प्रमुख क्षेत्रों में दोनों पक्षों के व्यवसायों के बीच अनलॉक होने जा रही है। इस कार्यक्रम में मैंने भारत के इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम और इजराइल के इनोवेशन इकोसिस्टम के बीच पूरकताओं के बारे में बात की।"

इंडिया-इजराइल बिजनेस समिट में अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा, "हमारी विकास की दर उच्च और महंगाई दर कम बनी हुई है। हमारा फॉरेक्स रिजर्व लगभग 700 बिलियन डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर है। बैंकिंग सिस्टम बहुत कम नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स के साथ मजबूत बना हुआ है। मुझे लगता है कि पूरे बैंकिंग सिस्टम का नेट नॉन-परफॉर्मिंग लोन 0.5 प्रतिशत से भी कम है। हर वर्ष लगातार 130 बिलियन डॉलर से अधिक के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश मजबूत और केंद्रित बना हुआ है।"

केंद्रीय मंत्री ने मेड इन इंडिया को लेकर कहा कि जब कोरोना महामारी आई तो सबने भारत को नजरअंदाज कर दिया। उन्हें लगा कि 1.4 बिलियन लोगों के साथ, शायद लोग भुखमरी और भूख से मर रहे होंगे। तब हमने भारत में बनी 2.5 अरब कोविड वैक्सीन लगाईं और उनकी कीमत केवल 1 डॉलर थी।

उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, "कोरोना के बाद हम सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बने रहे और मैं भरोसा दिलाता हूं कि अगले 2 से 3 दशकों तक भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाला देश बना रहेगा।"

इजराइल के अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत ने अपने संबोधन में कहा, "मेरा मानना है कि भारत की मजबूत इंडस्ट्रियल पावर के साथ हमारी साझेदारी दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के लिए एक विन-विन स्थिति होगी।"

Point of View

वे न केवल दोनों देशों के लिए लाभकारी हो सकती हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती हैं।
NationPress
27/11/2025

Frequently Asked Questions

भारत और इजराइल के बीच क्या चर्चा हुई?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नीर बरकत के बीच हुई बैठक में इंडिया-इजराइल बिजनेस समिट के माध्यम से दोनों देशों के बीच व्यापार और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई।
इस समिट की थीम क्या थी?
इस समिट की थीम 'गेटवे टू ग्रोथ' रखी गई थी।
भारत की वर्तमान आर्थिक स्थिति क्या है?
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत की विकास दर उच्च और महंगाई दर कम बनी हुई है, और फॉरेक्स रिजर्व लगभग 700 बिलियन डॉलर के ऑल-टाइम हाई पर है।
Nation Press