क्या चीन के वाणिज्यिक विकास में मिली हैं महत्वपूर्ण उपलब्धियां?

सारांश
Key Takeaways
- 14वीं पंचवर्षीय योजना के तहत वाणिज्यिक विकास में महत्वपूर्ण उपलब्धियां।
- चीन का उपभोक्ता बाजार आकार विश्व में दूसरे स्थान पर।
- विदेशी निवेश में 7 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की वृद्धि।
- सेवा खपत में औसतन 9.6 प्रतिशत की वृद्धि।
- ट्रेड-इन नीति से 40 करोड़ लोगों को लाभ।
बीजिंग, 18 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने 18 जुलाई को एक समाचार विवरणिका का आयोजन किया। इस अवसर पर चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वनथाओ ने बताया कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन में उच्च गुणवत्ता वाले वाणिज्यिक विकास में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल हुई हैं। विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि उपभोग, विदेशी व्यापार, विदेशी निवेश, और बाह्य सहयोग आदि के प्रमुख संकेतकों की उन्नति अपेक्षाओं के अनुरूप रही है।
वांग वनथाओ ने कहा कि 14वीं पंचवर्षीय योजना के तहत, चीन का उपभोक्ता बाजार आकार विश्व में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। पिछले चार वर्षों में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री में प्रति वर्ष औसतन 5.5 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। इस वर्ष 500 खरब युआन से अधिक होने की उम्मीद है। वास्तविक क्रय शक्ति के अनुसार, पिछले वर्ष चीन में उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री अमेरिका की तुलना में 1.6 गुना अधिक थी।
आंकड़ों के अनुसार, 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान निवासियों की सेवा खपत में प्रतिवर्ष औसतन 9.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस साल की पहली छमाही में ट्रेड-इन नीति से 29 खरब युआन से अधिक की बिक्री हुई, जिससे लगभग 40 करोड़ लोगों को सब्सिडी का लाभ मिला।
वांग वनथाओ के अनुसार, 14वीं पंचवर्षीय योजना के तहत अब तक आकर्षित विदेशी निवेश 7 खरब अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया है, जो कि एक अपेक्षाकृत उच्च आंकड़ा है। इस योजना के दौरान कुल 2 लाख 29 हजार नए विदेशी निवेश वाले उद्यम चीन में स्थापित हुए हैं। प्रस्थान कर वापसी नीति के चलते वर्ष 2024 में विदेशों से आने वाले पर्यटकों ने 94 अरब 20 करोड़ डॉलर का खर्च किया, जिसमें 77.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)