क्या जनवरी से जुलाई तक चीन के बिजली बाजार में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई?

सारांश
Key Takeaways
- पिछले वर्ष की तुलना में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि।
- 4 खरब 61 अरब 40 करोड़ किलोवाट घंटे का कारोबार।
- हरित बिजली का सौदा 1 खरब 81 अरब 70 करोड़ किलोवाट घंटे।
- बिजली बाजार में कुल कारोबार 35.9 खरब किलोवाट घंटे।
- समाज की कुल प्रयुक्त बिजली का 61.2 प्रतिशत।
बीजिंग, 25 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। चीनी राजकीय ऊर्जा ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस जुलाई में चीनी बिजली बाजार में कारोबार की कुल मात्रा 6 खरब 24 अरब 60 करोड़ किलोवाट घंटे रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
इसमें किसी प्रांत के अंतर्गत बिजली का सौदा करने की मात्रा 4 खरब 61 अरब 40 करोड़ किलोवाट घंटे रही, जो साल दर साल 7.3 प्रतिशत बढ़ी। प्रांत व प्रदेश पार बिजली के सौदे की मात्रा 1 खरब 63 अरब 20 करोड़ किलोवाट घंटे है, जो 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
हरित बिजली का सौदा करने की मात्रा 25 अरब 60 करोड़ किलोवाट घंटे रही।
इस जनवरी से जुलाई तक बिजली बाजार में कुल कारोबार की मात्रा 35.9 खरब किलोवाट घंटे रही, जो साल दर साल 3.2 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और समाज की कुल प्रयुक्त बिजली का 61.2 प्रतिशत थी।
हरित बिजली का सौदा करने की मात्रा 1 खरब 81 अरब 70 करोड़ किलोवाट घंटे रही, जो साल दर साल 42.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)