क्या जनवरी से जुलाई तक चीन के बिजली बाजार में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई?

Click to start listening
क्या जनवरी से जुलाई तक चीन के बिजली बाजार में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई?

सारांश

बीजिंग से आई एक नई रिपोर्ट के अनुसार, चीन के बिजली बाजार में इस वर्ष की पहली छमाही में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। जुलाई में कारोबार की मात्रा ने पिछले वर्ष की तुलना में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि की है। जानिए इस रिपोर्ट में और क्या खास बातें हैं।

Key Takeaways

  • पिछले वर्ष की तुलना में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि।
  • 4 खरब 61 अरब 40 करोड़ किलोवाट घंटे का कारोबार।
  • हरित बिजली का सौदा 1 खरब 81 अरब 70 करोड़ किलोवाट घंटे।
  • बिजली बाजार में कुल कारोबार 35.9 खरब किलोवाट घंटे।
  • समाज की कुल प्रयुक्त बिजली का 61.2 प्रतिशत।

बीजिंग, 25 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। चीनी राजकीय ऊर्जा ब्यूरो से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस जुलाई में चीनी बिजली बाजार में कारोबार की कुल मात्रा 6 खरब 24 अरब 60 करोड़ किलोवाट घंटे रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

इसमें किसी प्रांत के अंतर्गत बिजली का सौदा करने की मात्रा 4 खरब 61 अरब 40 करोड़ किलोवाट घंटे रही, जो साल दर साल 7.3 प्रतिशत बढ़ी। प्रांत व प्रदेश पार बिजली के सौदे की मात्रा 1 खरब 63 अरब 20 करोड़ किलोवाट घंटे है, जो 7.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

हरित बिजली का सौदा करने की मात्रा 25 अरब 60 करोड़ किलोवाट घंटे रही।

इस जनवरी से जुलाई तक बिजली बाजार में कुल कारोबार की मात्रा 35.9 खरब किलोवाट घंटे रही, जो साल दर साल 3.2 प्रतिशत से अधिक बढ़ी और समाज की कुल प्रयुक्त बिजली का 61.2 प्रतिशत थी।

हरित बिजली का सौदा करने की मात्रा 1 खरब 81 अरब 70 करोड़ किलोवाट घंटे रही, जो साल दर साल 42.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

चीन का बिजली बाजार तेजी से विकसित हो रहा है। यह वृद्धि न केवल ऊर्जा की खपत को दर्शाती है, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा दे रही है। हमें उम्मीद है कि चीन की यह रणनीति अन्य देशों के लिए भी एक प्रेरणा बनेगी।
NationPress
13/12/2025

Frequently Asked Questions

बीजिंग की बिजली बाजार वृद्धि का मुख्य कारण क्या है?
बीजिंग में बिजली बाजार की वृद्धि का मुख्य कारण हरित ऊर्जा की मांग में वृद्धि और नई नीतियों का प्रभाव है।
हरित बिजली का सौदा किस प्रकार प्रभावित हुआ है?
हरित बिजली के सौदों में 42.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।
Nation Press