क्या सीपीसी केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन के मुख्य दस्तावेजों के अल्पसंख्यक जातीय और विदेशी भाषा संस्करण प्रकाशित हुए?
सारांश
Key Takeaways
- सीपीसी केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन का महत्व
- दस्तावेजों का 10 भाषाओं में प्रकाशन
- अल्पसंख्यक भाषाओं का समावेश
- वैश्विक सामाजिक विकास पर प्रभाव
- चीन की नीति में पारदर्शिता
बीजिंग, 28 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। 20वीं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन की विज्ञप्ति और राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए 15वीं पंचवर्षीय योजना पर सीपीसी केंद्रीय समिति के सुझाव और सीपीसी केंद्रीय समिति के सुझावों पर स्पष्टीकरण को चीन के केंद्रीय संकलन एवं अनुवाद प्रेस और विदेशी भाषा प्रेस ने 10 विदेशी भाषाओं (अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पैनिश, जापानी, रूसी, जर्मन, अरबी, पुर्तगाली, वियतनामी, लाओ) में प्रकाशित किया है।
इसके तहत 28 नवंबर से चीन और विदेश में सार्वजनिक पेशकश शुरू होगी।
साथ ही, मंगोलियन, तिब्बती, उइगुर, कजाख, कोरियाई, यी, जुआंग जैसी 7 चीनी अल्पसंख्यक जातीय भाषाओं के संस्करण भी पूरे चीन में सार्वजनिक पेशकश में शामिल होंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)