क्या फिलिस्तीन को मान्यता देना आतंक को इनाम देना है? बेंजामिन नेतन्याहू का बयान

Click to start listening
क्या फिलिस्तीन को मान्यता देना आतंक को इनाम देना है? बेंजामिन नेतन्याहू का बयान

सारांश

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने वाले अंतरराष्ट्रीय नेताओं को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने इसे आतंकवाद को इनाम देने जैसा बताया है। जानिए उनके बयान और गाजा में चल रहे हालात के बारे में।

Key Takeaways

  • फिलिस्तीन को मान्यता देना विवादस्पद है।
  • नेतन्याहू ने आतंकवाद को इनाम देने की बात कही।
  • गाजा में इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है।
  • 5.5 लाख लोग गाजा से सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचे।
  • राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

यरूशलम, 21 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं को तीखी आलोचना का निशाना बनाया है, जिन्होंने फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के रूप में मान्यता दी है। पीएम नेतन्याहू ने इसे 'आतंकवाद को इनाम देने जैसा' बताया।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, "मेरे पास उन सभी नेताओं के लिए एक स्पष्ट संदेश है जो फिलिस्तीन को मान्यता दे रहे हैं, विशेषकर 7 अक्टूबर के भयानक नरसंहार के बाद। आप आतंक को एक बहुत बड़ा इनाम दे रहे हैं।"

यह बयान ऐसे समय में आया है जब ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों ने औपचारिक रूप से फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता दी है।

इजरायली सेना (आईडीएफ) के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने एक वीडियो बयान में बताया कि अब सेना ने गाजा सिटी के और अंदर तक अपनी कार्रवाई को बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा, "हमारा ऑपरेशन अब हमास के मुख्य गढ़ पर केंद्रित है। हमारी सेनाएं जमीन के ऊपर और सुरंगों में आतंकवादियों से लड़ रही हैं।"

डेफ्रिन ने कहा कि अब तक 5.5 लाख लोग गाजा के दक्षिणी हिस्से की ओर सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं, क्योंकि इजरायल ने नागरिकों के लिए राहत कॉरिडोर खुले रखे हैं। उन्होंने बताया कि आईडीएफ लगातार मानवीय क्षेत्रों को सशक्त कर रही है और लोगों को लड़ाई वाले इलाकों से निकलने के लिए प्रेरित कर रही है।

उन्होंने जानकारी दी कि केरेम शालोम बॉर्डर क्रॉसिंग पर हजारों टेंट और राहत सामग्री मौजूद हैं, जिसे संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं को वितरित करने का कार्य चल रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में 24,000 से अधिक टेंट गाजा में भेजे गए हैं, ताकि लोगों को भोजन, दवा और आश्रय मिल सके।

डेफ्रिन ने यह भी बताया कि हमास ने हाल ही में एक यूएन टीम पर गोली चलाई, यूएन की गाड़ियों को चुराने का प्रयास किया और यूनीसेफ के 4 राहत ट्रकों को लूट लिया, जिससे 2,700 बच्चों को फॉर्मूला मिल्क नहीं मिल पाया।

उन्होंने कहा, "हमास अपने ही लोगों का इस्तेमाल कर रहा है, उन्हें ढाल बनाकर इस जंग को लंबा करना चाहता है, लेकिन यह रणनीति सफल नहीं होगी।"

प्रवक्ता ने कहा, "हमारे 48 बंधक अब भी हमास की गिरफ्त में हैं। जब तक वे घर नहीं लौटते, यह युद्ध अधूरा है। हम दिन-रात प्रयास कर रहे हैं ताकि हमास को समाप्त कर सकें और अपने नागरिकों को सुरक्षित कर सकें।"

--आईएएनेस

वीकेयू/डीकेपी

Point of View

यह स्पष्ट है कि नेता अपनी नीति और विचारधारा को लेकर सावधानी बरतते हैं। नेतन्याहू का बयान अंतरराष्ट्रीय संबंधों में तनाव को दर्शाता है। हमें यह समझना चाहिए कि ऐसे समय में संवाद और समझदारी की आवश्यकता है।
NationPress
21/09/2025

Frequently Asked Questions

बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीन को मान्यता देने पर क्या कहा?
उन्होंने इसे आतंकवाद को इनाम देने जैसा बताया है।
गाजा में वर्तमान स्थिति क्या है?
इजरायली सेना ने गाजा में अपनी कार्रवाई को बढ़ा दिया है और राहत कॉरिडोर खोला है।
कितने लोग गाजा से सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं?
अब तक 5.5 लाख लोग गाजा के दक्षिणी हिस्से में सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं।