क्या खत्म हुआ अमेरिका का अब तक का सबसे लंबा शटडाउन? ट्रंप ने किया बिल पर हस्ताक्षर

Click to start listening
क्या खत्म हुआ अमेरिका का अब तक का सबसे लंबा शटडाउन? ट्रंप ने किया बिल पर हस्ताक्षर

सारांश

अमेरिका का अब तक का सबसे लंबा शटडाउन खत्म हो चुका है। सीनेट द्वारा समर्थित विधेयक को सदन ने मंजूरी दी और ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिए। यह बिल सरकारी कामकाज को फिर से शुरू करने का रास्ता खोलता है। जानिए इस प्रक्रिया के पीछे की कहानी और इसके प्रभाव।

Key Takeaways

  • अमेरिका का सबसे लंबा शटडाउन खत्म हुआ।
  • ट्रंप ने विधेयक पर हस्ताक्षर किए।
  • सभी सरकारी कामकाज फिर से शुरू होंगे।
  • हवाई सेवाओं पर असर पड़ा।
  • गरीबों के लिए खाद्य सहायता सुनिश्चित की गई।

नई दिल्ली, १३ नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। अमेरिका में चल रहा अब तक का सबसे लंबा शटडाउन समाप्त हो चुका है। इस ऐतिहासिक शटडाउन को खत्म करने के लिए सीनेट द्वारा समर्थित विधेयक को सदन ने मंजूरी दी, जिसके बाद इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास हस्ताक्षर हेतु भेजा गया। ट्रंप ने इस बिल पर हस्ताक्षर कर दिए।

शटडाउन समाप्त करने के लिए लगभग सभी रिपब्लिकन और कुछ डेमोक्रेट्स ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया। इसे पारित करने के लिए मतदान का आंकड़ा २२२-२०९ रहा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिल को लेकर कहा, "मैं हमेशा किसी के भी साथ काम करने को तैयार हूं, दूसरे पक्ष के साथ भी। हम स्वास्थ्य सेवा से जुड़े किसी न किसी विषय पर काम करेंगे और हम ओबामाकेयर के इस पागलपन को भूल जाएंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि इस अविश्वसनीय विधेयक पर हस्ताक्षर करना और अपने देश को फिर से काम करने लायक बनाना सम्मान की बात है। बता दें, अब सभी सरकारी कामकाज फिर से शुरू हो जाएंगे। हालांकि, स्थिति को सामान्य होने में थोड़ा समय लग सकता है।

शटडाउन के दौरान हवाई सेवा पर इसका काफी असर देखने को मिला। हालांकि, शटडाउन खत्म होने के बाद भी सेवा तुरंत सामान्य नहीं होगी; थोड़ा वक्त लग सकता है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार आज अमेरिका में ९०० से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं।

सदन के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने मतदान से पहले सदन में दिए अपने भाषण में कहा, "वे जानते थे कि इससे तकलीफ होगी, फिर भी उन्होंने ऐसा किया। यह पूरी प्रक्रिया व्यर्थ थी। यह गलत और क्रूर थी।"

बता दें, फेडरल फंडिंग बिल ३० जनवरी तक अधिकांश सरकारी एजेंसियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। इस बिल से सप्लीमेंटल न्यूट्रिशन असिस्टेंस प्रोग्राम (एसएनएपी) के लिए शेष वित्तीय वर्ष के लिए पूरी फंडिंग की जाएगी। इससे मुफ्त और कम कीमत वाले स्कूल भोजन सहित चाइल्ड न्यूट्रिशन प्रोग्राम को पूरी तरह से फंड किया जाएगा।

इससे पहले शटडाउन के दौरान ट्रंप सरकार ने अमेरिका में रहने वाले गरीबों को मिलने वाले भोजन की आधी राशि रोक दी थी। हालांकि, निचली अदालत ने इस रोक को हटाकर तुरंत फंड जारी करने का आदेश दिया था, जिसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की तरफ अपना रुख किया। फिर सुप्रीम कोर्ट ने भी ट्रंप के फैसले को अस्थायी तौर पर मंजूरी दे दी थी।

एसएनएपी अमेरिका में गरीब लोगों के लिए चलाया जाता है। इस कार्यक्रम के तहत लगभग आठ में से एक अमेरिकी, जो कि निम्न आय वाले परिवार हैं, को मदद मिलती है। एसएनएपी अमेरिका का सबसे बड़ा खाद्य सहायता कार्यक्रम है, जो करीब 42 मिलियन लोगों को भोजन खरीदने में मदद करता है। इन लाभार्थियों में अधिकतर लोग गरीबी रेखा पर या उससे नीचे जीवन यापन करते हैं।

Point of View

हमारा दृष्टिकोण हमेशा देशहित में होता है। अमेरिका में शटडाउन का अंत एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल सरकारी कार्यों को पुनः चालू करेगा, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए भी राहत प्रदान करेगा।
NationPress
13/11/2025

Frequently Asked Questions

शटडाउन क्या है?
शटडाउन एक स्थिति है जब सरकार के पास वित्तीय संसाधनों की कमी होती है और वह अपने कार्यों को रोक देती है।
इस शटडाउन के दौरान क्या हुआ?
इस दौरान कई सरकारी सेवाएं प्रभावित हुईं, जैसे कि हवाई सेवाएं और खाद्य सहायता कार्यक्रम।
बिल पर ट्रंप के हस्ताक्षर का क्या महत्व है?
यह हस्ताक्षर सरकार की कार्यप्रणाली को फिर से सामान्य करने और गरीबों को मदद प्रदान करने का संदेश देता है।