क्या एससीओ के सदस्य देशों के संस्कृति मंत्रियों की 22वीं मुलाकात ने नए अवसर पैदा किए?

सारांश
Key Takeaways
- संस्कृति और पर्यटन में बढ़ता सहयोग
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
- शांगहाई भावना का विकास
- गहन सहयोग के मंचों का निर्माण
- मानवता के साझा भविष्य का निर्माण
बीजिंग, 9 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के संस्कृति मंत्रियों की 22वीं बैठक और पर्यटन विभागों के नेताओं का सम्मेलन 7 जुलाई को चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ शहर में आयोजित किया गया।
चीन ने वर्तमान अध्यक्ष देश के रूप में इस सम्मेलन की अध्यक्षता की। इसमें एससीओ के दस सदस्य देशों के संस्कृति और पर्यटन विभागों के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों के साथ-साथ एससीओ के महासचिव ने भी भाग लिया।
सभी प्रतिभागियों का मानना है कि हाल के वर्षों में संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में एससीओ के विभिन्न सदस्य देशों के बीच सहयोग और भी गहरा हुआ है। इससे आदान-प्रदान की गुणवत्ता और दक्षता में सुधार हुआ है। नवाचार के साथ-साथ गहन सहयोग के मंचों का निर्माण किया गया है। सांस्कृतिक वर्ष और पर्यटन वर्ष जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से विभिन्न देशों के लोगों के बीच मित्रता और भी प्रगाढ़ हुई है।
प्रतिभागियों का यह भी मानना है कि एससीओ को शांगहाई भावना को विकसित करते हुए विभिन्न सभ्यताओं का सम्मान करने और पर्यटन में सहयोग को मजबूत बनाना चाहिए, ताकि सभी सदस्य देशों का समान विकास हो सके। सभी सदस्य देश आगामी थ्येनचिन शिखर सम्मेलन का लाभ उठाकर मानवता के साझा भविष्य के निर्माण में एससीओ का योगदान करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)