क्या हरियाणा सरकार 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत 50 लाख महिलाओं को 2,100 रुपए देगी?

Click to start listening
क्या हरियाणा सरकार 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत 50 लाख महिलाओं को 2,100 रुपए देगी?

सारांश

हरियाणा सरकार 'लाडो लक्ष्मी योजना' के तहत महिलाओं को 2,100 रुपए देने की तैयारी कर रही है। कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि योजना का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है। क्या यह योजना प्रदेश की 50 लाख महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनेगी?

Key Takeaways

  • 'लाडो लक्ष्मी योजना' महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता का माध्यम है।
  • प्रदेश की 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • महिलाओं को 2,100 रुपए प्रति माह देने का प्रस्ताव है।
  • कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने योजना की जानकारी दी।
  • इस योजना का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है।

चंडीगढ़, 21 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। हरियाणा सरकार जल्दी ही ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के अंतर्गत महिलाओं को 2,100 रुपए देने के अपने वादे को पूरा करने की योजना बना रही है। समाज कल्याण विभाग ने इस योजना से संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेज दिया है, जिसे शीघ्र मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना की घोषणा पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सोमवार को मीडिया से संवाद करते हुए बताया, "मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के अनुसार हरियाणा सरकार ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ पर काम कर रही है। हमने आयु वर्ग, आय और अन्य पहलुओं का ध्यान रखकर योजना को तैयार किया है। हमारा प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा जा चुका है और जैसे ही हमें मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग से निर्देश मिलेंगे, हम इस योजना पर तुरंत कार्य शुरू कर देंगे।"

उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस योजना को मंजूरी देंगे ताकि प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाया जा सके। हमारा विभाग इस दिशा में काम कर रहा है।"

कृष्ण बेदी ने कहा कि हमने चुनाव में वादा किया था कि हम अपनी बहनों का सम्मान कर उन्हें मदद करेंगे। हरियाणा में महिलाओं की जनसंख्या 48 प्रतिशत है। पहले चरण में हम 50 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ देने के लिए तैयार हैं। योजना के लागू होने की अंतिम तारीख पर मुख्यमंत्री द्वारा मुहर लगाई जाएगी।

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को सम्मान और आर्थिक सहायता देने का वादा किया था। अब ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए देने की तैयारी की जा रही है।

Point of View

बल्कि महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान बढ़ाने का भी प्रयास करती है। एक जिम्मेदार सरकार को इस प्रकार की योजनाओं का समर्थन करना चाहिए ताकि महिलाओं को उनके अधिकार और अवसर मिल सकें।
NationPress
21/07/2025

Frequently Asked Questions

लाडो लक्ष्मी योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।
इस योजना के तहत किस प्रकार का लाभ मिलेगा?
महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपए दिए जाएंगे।
इस योजना का लाभ कौन ले सकता है?
हरियाणा की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
क्या इस योजना की मंजूरी मिल गई है?
प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा गया है और मंजूरी की प्रतीक्षा की जा रही है।
इस योजना का पहला चरण कब शुरू होगा?
इसका पहला चरण मुख्यमंत्री द्वारा मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगा।