क्या शी चिनफिंग ने अखिल चीन युवा संघ और अखिल चीन छात्र संघ की बैठकों पर बधाई दी?

Click to start listening
क्या शी चिनफिंग ने अखिल चीन युवा संघ और अखिल चीन छात्र संघ की बैठकों पर बधाई दी?

सारांश

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अखिल चीन युवा संघ और अखिल चीन छात्र संघ की बैठकों पर बधाई दी। इस महासभा में देश के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया गया। जानिए कैसे युवा शक्ति राष्ट्र के महान पुनरोत्थान में योगदान दे सकती है।

Key Takeaways

  • युवाओं की भूमिका राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण है।
  • अखिल चीन युवा संघ और छात्र संघ को मिलकर कार्य करना चाहिए।
  • सीपीसी के समर्थन से युवा संघ का विकास होगा।
  • महासभा में नए नेताओं का चुनाव किया जाएगा।
  • युवाओं को राष्ट्रीय मुद्दों पर सक्रियता से काम करना चाहिए।

बीजिंग, 2 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। अखिल चीन युवा संघ की 14वीं समिति का पूर्णाधिवेशन और अखिल चीन छात्र संघ की 28वीं प्रतिनिधि महासभा 2 जुलाई को पेइचिंग में उद्घाटित हुई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई पत्र भेजकर देश की विभिन्न जातियों और जगतों के युवाओं तथा छात्रों और विदेशों में रह रहे व्यापक चीनी युवाओं का अभिवादन किया।

शी ने अपने पत्र में कहा कि चीनी आधुनिकीकरण से शक्तिशाली देश का निर्माण और राष्ट्र का महान पुनरोत्थान बढ़ाने में युवा बहुत कुछ कर सकते हैं। युवाओं को पार्टी और जनता की अपील के तहत आदर्श व विश्वास सुदृढ़ बनाकर देश भक्ति मजबूत करना, ऐतिहासिक मिशन निभाने का साहस करना और यौवन का जवाबदेह अध्याय लिखने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

उन्होंने बल दिया कि सीपीसी के विभिन्न स्तरों के संगठनों को युवा कार्य के नेतृत्व को मजबूत कर युवा संघ व छात्र संघ का समर्थन करना और व्यापक युवाओं व छात्रों के स्वस्थ विकास और सफलता के लिए अनुकूल स्थिति तैयार करनी चाहिए। युवा संघ और छात्र संघ को सही राजनीतिक दिशा पर कायम रहकर सुधार और सृजन गहराना और व्यापक युवाओं व छात्रों को एकजुट कर नये अभियान में नयी उपलब्धियां हासिल करनी चाहिए।

परिचय के अनुसार इस महासभा पर अखिल चीन युवा संघ और अखिल चीन छात्र संघ के पिछले पांच साल के कार्य की समीक्षा की जाएगी और भावी पांच साल के कार्य का अध्ययन किया जाएगा। इसके अलावा इन दो संस्थाओं के नये नेतागण चुने जाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Point of View

यह सम्मेलन न केवल युवाओं के लिए एक मंच है, बल्कि यह राष्ट्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। शी चिनफिंग का संदेश युवा शक्ति को पहचानने और उन्हें सक्षम बनाने का है, जो कि राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है।
NationPress
02/08/2025

Frequently Asked Questions

शी चिनफिंग ने युवा संघ के बारे में क्या कहा?
उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र के महान पुनरोत्थान में योगदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए।
महासभा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
महासभा का उद्देश्य पिछले पांच साल के कार्य की समीक्षा करना और भविष्य की योजनाएँ बनाना है।