क्या ट्रंप का दावा सच है: 18 ट्रिलियन डॉलर के निवेश से अगले साल आएंगे ज्यादा रोजगार, कम होगी महंगाई?

Click to start listening
क्या ट्रंप का दावा सच है: 18 ट्रिलियन डॉलर के निवेश से अगले साल आएंगे ज्यादा रोजगार, कम होगी महंगाई?

सारांश

क्या डोनाल्ड ट्रंप का दावा अमेरिका की अर्थव्यवस्था में सुधार के बारे में सच्चाई है? जानिए 18 ट्रिलियन डॉलर के निवेश का असर और महंगाई में कमी की उम्मीद। भारतीय मूल के पेशेवरों के लिए यह समाचार क्यों महत्वपूर्ण है?

Key Takeaways

  • 18 ट्रिलियन डॉलर का निवेश अमेरिका में आने वाला है।
  • महंगाई में कमी और टैक्स में सुधार की उम्मीद है।
  • भारतीय मूल के पेशेवरों के लिए नए अवसर पैदा होंगे।
  • सेमीकंडक्टर उद्योग में 300 बिलियन डॉलर का निवेश होने की संभावना।
  • अगले साल आर्थिक स्थिति मजबूत होने की उम्मीद।

वाशिंगटन, 3 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था में अब तक का सबसे बड़ा सुधार हुआ है। उनके अनुसार, अमेरिका में लगभग 18 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के निवेश की नई घोषणाएं हुई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि महंगाई में कमी आ रही है और टैक्स में बड़े बदलाव किए गए हैं। यह सभी बातें अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के पेशेवरों, कारोबारियों और टेक्नॉलॉजी क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष महत्व रखती हैं।

एक लम्बी कैबिनेट बैठक में ट्रंप ने पिछली सरकार की आर्थिक स्थिति की तुलना अपने कार्यकाल से की और कहा कि यह साल कई रिकॉर्ड तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 महीनों में 18 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा के निवेश कमिटमेंट हासिल किए गए हैं, जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कहा कि देश में कंपनियों और निवेशकों का पैसा तेजी से आ रहा है, जिससे कंपनियों का पूंजी खर्च लगभग 15 प्रतिशत बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि सरकार के बड़े टैक्स सुधार — जिसे ट्रंप ने “वन बिग, ब्यूटिफुल बिल” कहा — के कारण कंपनियों को 100 प्रतिशत खर्च घटाने की सुविधा मिली है और टिप, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स हटा दिया गया है। बेसेंट के अनुसार, इससे आम अमेरिकियों की जेब में ज्यादा पैसा जाएगा और महंगाई से राहत मिलेगी।

बेसेंट ने यह भी कहा कि साल 2026 में लोगों को काफी बड़े टैक्स रिफंड मिल सकते हैं और आने वाला आर्थिक साल बहुत अच्छा रहेगा। उनके अनुसार, इस सुधार के तीन बड़े कारण हैं — इमिग्रेशन, इंटरेस्ट रेट और इन्फ्लेशन। उन्होंने कहा कि ब्याज दरें घट रही हैं और महंगाई, खासकर ऊर्जा की कीमत, अगले साल और कम होंगी।

उप–राष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने कहा कि अमेरिकी परिवार पिछले कुछ सालों के नुकसान से उभर रहे हैं। उनके अनुसार, बाइडेन सरकार के समय एक औसत अमेरिकी परिवार की आय 3000 डॉलर तक घटी, जबकि ट्रंप सरकार के सिर्फ 10 महीनों में उनकी आय 1000 डॉलर बढ़ी है। उन्होंने यह दावा किया कि महंगाई और खर्च बढ़ने की हर समस्या की जड़ बाइडेन सरकार की नीतियाँ थीं और आने वाला साल अमेरिका के लिए सबसे अच्छा हो सकता है।

भारतीय–अमरीकी कारोबारी, इंजीनियर, आईटी विशेषज्ञ, छोटे मैन्युफैक्चरर और डॉक्टर अमेरिका के उच्च–कौशल क्षेत्रों में बड़ी संख्या में हैं। वे इन टैक्स सुधारों, नियमों में ढील और बड़े निवेश पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने उन बदलावों के बारे में बताया जो ऑटो, टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स सहित उन उद्योगों पर सीधे असर डाल सकते हैं जिनमें भारतीय अमेरिकी की अहम हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने वैश्विक व्यापार का नक्शा बदल दिया है और सेमीकंडक्टर उद्योग में 300 बिलियन डॉलर का निवेश घोषित हो चुका है, जो अगले 60 दिनों में 750 बिलियन डॉलर तक पहुँच सकता है। दवा उद्योग में भी 250 बिलियन डॉलर का निवेश अमेरिका में आ रहा है।

उन्होंने कहा कि जापान और कोरिया ने भी अमेरिका में निर्माण के लिए 750 बिलियन डॉलर देने का प्रस्ताव दिया है। अमेरिकी स्टील और इंटेल जैसी कंपनियों पर हुए समझौते घरेलू उद्योग को और मजबूती देंगे। ट्रंप ने कहा कि सिर्फ इंटेल के साथ हुए समझौते से ही 40 बिलियन डॉलर मिल चुके हैं, पर इनके बारे में कोई बताना नहीं चाहता।

स्मॉल बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन की चीफ़ केली लोफ़लर ने कहा कि छोटे व्यवसायों का विश्वास अब तक के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच गया है। जबकि लेबर सेक्रेटरी लोरी शावेज़-डेरेमर ने बताया कि देश को 7 लाख नए कुशल कर्मचारियों की ज़रूरत है, जिनमें इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट और ए.आई. तकनीक समझने वाले विशेषज्ञों की अधिक मांग है।

Point of View

जहाँ ट्रंप प्रशासन ने कई बड़े निवेश और टैक्स सुधारों की बात की है। इससे न केवल अमेरिकी नागरिकों को फायदा होगा, बल्कि भारतीय मूल के पेशेवरों के लिए भी अनेक अवसर पैदा होंगे।
NationPress
11/12/2025

Frequently Asked Questions

ट्रंप का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ा है?
ट्रंप प्रशासन ने 18 ट्रिलियन डॉलर के निवेश का दावा किया है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है।
महंगाई कम होने की उम्मीद कैसे है?
टैक्स सुधार और निवेश से आम अमेरिकियों की जेब में ज्यादा पैसा जाएगा, जिससे महंगाई में कमी आ सकती है।
क्या भारतीय पेशेवरों के लिए यह लाभकारी है?
हां, भारतीय मूल के पेशेवरों को नए अवसरों और टैक्स सुधारों से लाभ होगा।
अगले साल के लिए आर्थिक पूर्वानुमान क्या है?
ट्रंप ने कहा है कि अगले साल आर्थिक स्थिति काफी बेहतर हो सकती है।
कौन-कौन से उद्योगों में निवेश हो रहा है?
ऑटो, टेक्नोलॉजी, सेमीकंडक्टर और फार्मास्यूटिकल्स जैसे उद्योगों में बड़े निवेश किए जा रहे हैं।
Nation Press