क्या आपदा में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा मजबूती से सेवाएं दे रही हैं: अनुराग ठाकुर?

सारांश
Key Takeaways
- आपदा के समय में सक्रियता से सेवाएं
- नि:शुल्क दवाइयां और राहत सामग्री
- सांसद निधि से सहायता
- सरकारी योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन
- समुदाय की जरूरतों को प्राथमिकता देना
मंडी, 13 जुलाई (राष्ट्र प्रेस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आपदा के समय में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा सक्रियता से अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है, जिससे सैंकड़ों प्रभावित परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। इस सेवा के अंतर्गत आपदा प्रभावितों को नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं। यह जानकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने मंडी के धर्मपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए दी।
रविवार को सांसद अनुराग ठाकुर ने धर्मपुर की ग्राम सेड, भदराना, तनहेड़, धर्मपुर बाजार, वनाल, स्याठी और पाड़छु पुल में आपदाग्रस्त परिवारों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को सांसद निधि से सहायता देने की भी बात कही। उन्होंने राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
सांसद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आपदा के इस संवेदनशील क्षण में केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। मंडी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा के बाद भाजपा की ओर से प्रभावितों को आवश्यक सामान की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि यह सेवा पिछले कई दिनों से सराज और धर्मपुर में लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें प्रतिदिन लगभग 400-450 की ओपीडी (ओपेनिंग पीरियड) होती है। राहत सामग्री के तहत आपदा प्रभावित लोगों को लगभग 200 गद्दे और राशन भी वितरित किए गए। इस दौरान लोगों को दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सामग्री का वितरण किया गया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का वह सोमवार को दौरा करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए बैग, पेंसिल और अन्य आवश्यक सामान का वितरण भी सोमवार को किया जाएगा। इसके अलावा घरों को ढकने के लिए तिरपाल का वितरण भी होगा। लोगों को समय पर उनकी आवश्यकता के अनुसार सामग्री उपलब्ध कराई गई है।