क्या अदाणी पोर्ट्स का सितंबर तिमाही में मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़कर 3,120 करोड़ रुपए हो गया?

Click to start listening
क्या अदाणी पोर्ट्स का सितंबर तिमाही में मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़कर 3,120 करोड़ रुपए हो गया?

सारांश

अदाणी पोर्ट्स ने सितंबर तिमाही में अपने मुनाफे में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। जानिए कैसे कंपनी ने 3,120 करोड़ रुपए का मुनाफा और 9,167 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया। यह खबर अदाणी पोर्ट्स के भविष्य की संभावनाओं को उजागर करती है!

Key Takeaways

  • सितंबर तिमाही में मुनाफा 29 प्रतिशत बढ़कर 3,120 करोड़ रुपए हुआ।
  • राजस्व 30 प्रतिशत बढ़कर 9,167 करोड़ रुपए हुआ।
  • लॉजिस्टिक्स व्यवसाय में 92 प्रतिशत की वृद्धि।
  • ईबीआईटीडीए में 27 प्रतिशत की वृद्धि।
  • 2030 तक 1 बिलियन टन थ्रूपुट का लक्ष्य।

अहमदाबाद, 4 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के लिए अपने मजबूत वित्तीय नतीजों की घोषणा की। एपीएसईजेड के अनुसार, कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 3,120 करोड़ रुपए हो गया, जबकि उसकी राजस्व में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 9,167 करोड़ रुपए तक पहुँच गया।

वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में, अदाणी पोर्ट्स का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,431 करोड़ रुपए हो गया।

कंपनी ने दूसरी तिमाही में 5,550 करोड़ रुपए का ईबीआईटीडीए दर्ज किया, जो कि सालाना आधार पर 27 प्रतिशत की वृद्धि है। पहली तिमाही के लिए ईबीआईटीडीए 20 प्रतिशत बढ़कर 11,046 करोड़ रुपए हो गया।

कंपनी ने बताया कि डोमेस्टिक पोर्ट्स ने वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में 74.2 प्रतिशत का सबसे अधिक ईबीआईटीडीए मार्जिन दर्ज किया। अंतरराष्ट्रीय पोर्ट्स का राजस्व और ईबीआईटीडीए वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँचकर क्रमशः 2,050 करोड़ रुपए और 466 करोड़ रुपए हो गया।

कंपनी के लॉजिस्टिक्स व्यवसाय ने वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,224 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया है। मरीन ऑपरेशन ने समान अवधि में 213 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,182 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया।

एपीएसईजेड के होल-टाइम डायरेक्टर और सीईओ अश्निनी गुप्ता ने कहा, "हमारी मजबूत प्रॉफिटेबल ग्रोथ मोमेंटम हमारी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी वैल्यू प्रपोजिशन की सफलता को दर्शाता है। लॉजिस्टिक्स और मरीन व्यवसाय ने अपनी शानदार वृद्धि जारी रखी है।"

गुप्ता ने आगे कहा कि हमारा प्रदर्शन विभिन्न ऑपरेशनल एफिशिएंसी और कैपिटल ऑप्टिमाइजेशन पहलों की सफलता का प्रमाण है, जिससे डोमेस्टिक पोर्ट्स का अब तक का सबसे मजबूत ईबीआईटीडीए मार्जिन और लॉजिस्टिक्स आरओसीई में काफी सुधार हो गया है।

गुप्ता ने कहा, "हमारा विजन एक इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बनने का तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारे 12 लॉजिस्टिक्स पार्क और 3.1 मिलियन स्क्वायर फीट के वेयरहाउस के बढ़ते नेटवर्क से लेकर हमारे बढ़ते ट्रक के बेड़े और इंटरनेशनल फ्रेट सर्विस तक हमारी मल्टी-मोडल क्षमताओं का रणनीतिक विस्तार दर्शाता है कि हम किस प्रकार एक सहज सप्लाई चेन इकोसिस्टम का निर्माण कर रहे हैं।

अदाणी पोर्ट्स 633 एमटीपीए क्षमता के साथ एक ग्लोबल इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल वैल्यू चेन सक्षमकर्ता है, जिसका लक्ष्य 2030 तक 1 बिलियन टन थ्रूपुट है।

गुप्ता ने जोर देते हुए कहा कि हमारी पोर्ट क्षमताओं और एमईएएसए क्षेत्र में 127-वेसल मरीन फ्लीट का वर्तमान विस्तार हमें वैश्विक सप्लाई चेन में एक महत्वपूर्ण इंटीग्रेटेड प्लेयर के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत कर रहा है। एसएंडपी सीएसए2 द्वारा दुनिया की टॉप 5 परसेंट ग्लोबल ट्रांसपोर्टेशन कंपनियों में शामिल होना हमारी सस्टेनेबिलिटी-ड्रिवन ऑपरेशनल एक्सीलेंस को बढ़ाता है।

Point of View

अदाणी पोर्ट्स का यह प्रदर्शन देश की आर्थिक स्थिति को दर्शाता है। कंपनी की यह सफलता न केवल उद्योग के लिए, बल्कि राष्ट्रीय विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। हमें इस तरह की सकारात्मक खबरों की आवश्यकता है जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दे।
NationPress
04/11/2025

Frequently Asked Questions

अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा इस तिमाही में कितना बढ़ा है?
अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा इस तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 3,120 करोड़ रुपए हो गया है।
कंपनी का राजस्व क्या है?
कंपनी का राजस्व 30 प्रतिशत बढ़कर 9,167 करोड़ रुपए तक पहुँच गया है।
अदाणी पोर्ट्स का ईबीआईटीडीए क्या है?
अदाणी पोर्ट्स ने दूसरी तिमाही में 5,550 करोड़ रुपए का ईबीआईटीडीए दर्ज किया है।
कंपनी का लॉजिस्टिक्स व्यवसाय कैसा प्रदर्शन कर रहा है?
कंपनी का लॉजिस्टिक्स व्यवसाय वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में 92 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,224 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज कर रहा है।
अदाणी पोर्ट्स का भविष्य क्या है?
अदाणी पोर्ट्स का लक्ष्य 2030 तक 1 बिलियन टन थ्रूपुट है, जो इसके भविष्य की संभावनाओं को उजागर करता है।