क्या केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी?
सारांश
Key Takeaways
- जीतन राम मांझी ने कहा है कि उनका बयान गलत संदर्भ में लिया गया है।
- री-काउंटिंग एक कानूनी प्रक्रिया है।
- राजद का आरोप है कि चुनाव नतीजों में हेराफेरी हुई है।
पटना, 20 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को अपने एक वायरल वीडियो के संदर्भ में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने केवल री-काउंटिंग की बात की थी।
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वीडियो को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है और उनके बयान का अर्थ तोड़-मरोड़कर जनता के सामने रखा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ चुनाव प्रक्रिया के दौरान री-काउंटिंग की चर्चा कर रहे थे, न कि किसी प्रकार की चुनावी हेराफेरी की।
मांझी ने उदाहरण के तौर पर 2020 के विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके प्रत्याशी लगभग 2700 वोटों से चुनाव हार गए थे। इसके बाद, नियमों के अनुसार उन्होंने अधिकारियों से री-काउंटिंग की मांग की थी, जिसे अधिकारियों ने मान लिया और परिणाम उनके पक्ष में आया था।
अपने बयान को स्पष्ट करते हुए मांझी ने 2025 के विधानसभा चुनाव का भी संदर्भ दिया। कई सीटों पर इस चुनाव में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। री-काउंटिंग एक कानून सम्मत प्रक्रिया है। इस चुनाव में जिस वायरल वीडियो की चर्चा हो रही है, उसमें वे चुनाव के मतगणना में हार की आशंका के बाद वहां से चले गए, जबकि उन्हें री-काउंटिंग की मांग करनी चाहिए थी। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा था कि 2020 में री-काउंटिंग की मांग की गई थी, इसलिए तब जीत मिली थी। जब मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम हो और स्थिति संदिग्ध लगे, तो प्रत्याशी को री-काउंटिंग की मांग करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ राजद ने आरोप लगाया है कि चुनाव नतीजों में हेराफेरी हुई है। राजद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि मांझी खुले मंच से यह स्वीकार कर रहे हैं कि 2020 के चुनाव में गया जिले की टिकारी विधानसभा सीट पर तत्कालीन डीएम की मदद से नतीजों में बदलाव किया गया था। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी इस बार 2025 चुनाव में टिकारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने और पिछला कारनामा न दोहरा पाने पर अफसोस जता रहे हैं।