क्या बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर केंद्र सरकार चुप है?

Click to start listening
क्या बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर केंद्र सरकार चुप है?

सारांश

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों की गंभीरता पर ध्यान दिलाते हुए केंद्र सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। उनके सवाल हैं कि केंद्र सरकार ऐसे मामलों में क्यों चुप है?

Key Takeaways

  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले बढ़ रहे हैं।
  • कांग्रेस नेता ने सरकार से कार्रवाई की अपील की है।
  • सरकार का दोहरा मापदंड समझ से परे है।

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को चिंताजनक बताते हुए केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की।

उन्होंने शुक्रवार को समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में सवाल उठाया कि आखिर केंद्र सरकार इस दिशा में कोई भी कदम क्यों नहीं उठा रही है। सरकार का दावा है कि वह अब विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। यदि हम सभी को एक परिवार की तरह देखते हैं, तो केंद्र सरकार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, जिससे सकारात्मक परिणाम सामने आएं।

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि केंद्र सरकार बांग्लादेश को आंख नहीं दिखा पा रही है। उन्हें अपनी सेना वहां भेजनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि हिंदू समुदाय के लोगों को निशाना न बनाया जाए। यह दुखद है कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय के लोग शिकार बन रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मेरा सीधा सवाल है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बारे में कोई कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा है। अभी तक इस संबंध में मौजूदा सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की वार्ता भी नहीं की गई है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह एक प्रकार का दोहरा पैमाना है, जहां सभी संगठन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार से इस संबंध में सवाल नहीं किया जा रहा है। आखिर इस दोहरे पैमाने के पीछे की वजह क्या है? इस संबंध में स्थिति को शीघ्र स्पष्ट होना चाहिए।

अजय कुमार लल्लू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रुख पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ये मंत्री खुद को बड़े नेताओं के रूप में स्थापित करने में लगे रहते हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि अब तक बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे वहां की स्थिति सुधारी जा सके। हम सभी लोग बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के मामले में केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं।

Point of View

NationPress
26/12/2025

Frequently Asked Questions

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले क्यों हो रहे हैं?
बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं, पर हमले कई कारणों से होते हैं, जैसे कि धार्मिक कट्टरता और राजनीतिक अस्थिरता।
केंद्र सरकार ने इस मामले में क्या कदम उठाए हैं?
केंद्रीय सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे चिंताएं बढ़ रही हैं।
Nation Press