क्या भागलपुर में एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग के विशेष प्रेक्षक की बैठक हुई?

सारांश
Key Takeaways
- मतदाता सूची का सुधार आवश्यक है।
- विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य सभी योग्य मतदाताओं को शामिल करना है।
- मतदान केंद्रों की संख्या 2678 हो गई है।
- दावे और आपत्तियां ईसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी।
- प्रपत्र 6, 7 और 8 जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
भागलपुर, 30 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत मतदाता सूची को सुधारने का कार्य जारी है। इसी सिलसिले में भागलपुर के समीक्षा भवन में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक निर्वाचन सूची भारत खेड़ा की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2025 पर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने विशेष प्रेक्षक को भागलपुर जिले में स्थित सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पहले जिले में कुल 2263 मतदान केंद्र थे। अब 1200 मतदाताओं के आधार पर 415 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिससे कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 2678 हो गई है।
भागलपुर में कुल 11 लाख 12 हजार 155 पुरुष मतदाता, 10 लाख 46 हजार 58 महिला मतदाता और 104 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 58 हजार 317 है। जेंडर रेशियो 947 और ईपी रेशियो 0.56 है।
उन्होंने कहा कि प्रारूप प्रकाशन से पहले 24 लाख 414 मतदाता थे और प्रारूप प्रकाशन में 21 लाख 55 हजार 802 मतदाता हैं, जिनमें 11 लाख 10 हजार 458 पुरुष और 10 लाख 45 हजार 237 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि प्रपत्र 6- 20544, प्रपत्र 7- 8705 और प्रपत्र 8- 20172 प्राप्त हुए हैं, जिनका निष्पादन किया जा रहा है।
विशेष प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में आप सभी का सहयोग आवश्यक है। अगस्त के पहले सप्ताह में भी एक बैठक हुई थी जिसमें प्रकाशित प्रारूप में छूटे हुए मतदाताओं, मृतक मतदाताओं और अनुपस्थित मतदाताओं के संबंध में दावे एवं आपत्तियां देने की अपील की गई थी। उन्होंने बताया कि यदि कोई मतदाता छूट गया है तो उनके पास अभी तीन दिन हैं, उनका प्रपत्र 1 सितंबर तक जमा करवा दें। 25 सितंबर तक ईआरओ सत्यापन किया जाएगा और 30 सितंबर 2025 को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।
उन्होंने आगे कहा कि प्राप्त होने वाले दावों और आपत्तियों की दैनिक सूची ईसीआई की वेबसाइट पर डाली जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से इस संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि प्रपत्र 6 सीधे ईआरओ के कार्यालय में भी जमा किए जा सकते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 31 अगस्त, रविवार को सुबह 10:301:00 बजे तक भागलपुर के सभी मतदान केंद्रों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर प्रपत्र 6, 7 और 8 प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की उम्र 17 वर्ष 3 महीने हो गई है तो उसे भी प्रपत्र 6 भरने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रपत्र 6 के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, वर्ष 2003 की मतदाता सूची में माता-पिता के नाम का साक्ष्य और 'हम भारत के रहने वाले हैं' यह घोषणा पत्र संलग्न करना आवश्यक है।