क्या सुभासपा चुनाव मैदान में एनडीए गठबंधन के साथ उतरेगी? ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान

Click to start listening
क्या सुभासपा चुनाव मैदान में एनडीए गठबंधन के साथ उतरेगी? ओमप्रकाश राजभर ने बताया प्लान

सारांश

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, ओमप्रकाश राजभर ने सुभासपा की चुनावी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही और वंचितों के हितों को प्राथमिकता देने की पुष्टि की। जानिए, उनकी योजनाएँ क्या हैं!

Key Takeaways

  • सुभासपा एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी।
  • राजभर ने वंचितों के कल्याण पर जोर दिया।
  • पार्टी ने 29 सीटों की सूची एनडीए को दी है।
  • शिक्षा और स्वास्थ्य पर आयुष्मान भारत का जिक्र।
  • रोजगार के मुद्दे पर कार्य योजना बनाई जाएगी।

पटना, 12 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़े कई नेताओं की एंट्री देखने को मिल रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को पटना में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए और आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई।

राजभर ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी पिछले बीस वर्षों से बिहार में सक्रिय रही है। पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में पार्टी लगातार भाग लेती रही है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार सुभासपा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी। उन्होंने बताया कि बिहार बीजेपी और अन्य राष्ट्रीय नेताओं से बातचीत लगभग 70 प्रतिशत तक हो चुकी है और सीटों के बंटवारे पर जल्द ही अंतिम निर्णय होगा।

राजभर ने पार्टी की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी राजनीति हमेशा वंचितों, शोषितों और गरीबों के हितों पर केंद्रित रही है। राजभर ने कहा कि जिस तरह यूपी में गरीब परिवारों को पांच डिसमिल जमीन दी जाती है ताकि वे अपना घर बना सकें, उसी तरह बिहार में भी यह योजना लागू करने की तैयारी है।

शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर राजभर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमेशा गरीबों को मुफ्त शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की बात करते थे। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की।

राजभर ने कहा कि सुभासपा भी यही मानती है कि शिक्षा और स्वास्थ्य ही गरीबों के सशक्तिकरण की असली चाबी है। यूपी में उनकी पार्टी ने विवेकाधीन कोष से गरीब मरीजों को लाखों रुपये तक की मदद दी है और इसी तर्ज पर बिहार में भी काम किया जाएगा।

रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं के पास हुनर की कमी है, जिस कारण बेरोजगारी बढ़ी है। सुभासपा बिहार में भी रोजगारपरक शिक्षा लागू करने की कोशिश करेगी, ताकि किसी न किसी कौशल के आधार पर हर शिक्षित युवा को रोजगार मिल सके।

सीटों के बंटवारे को लेकर राजभर ने बताया कि पार्टी ने फिलहाल 29 विधानसभा सीटों की सूची एनडीए को सौंपी है। हालांकि, पहले सुभासपा 156 सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है, लेकिन इस बार गठबंधन धर्म निभाते हुए वह 29 सीटों में से चयनित सीटों पर अपनी दावेदारी करेगी।

Point of View

लेकिन चुनावी परिणाम पर निर्भर करेगा कि यह योजना कितनी सफल होती है।
NationPress
12/09/2025

Frequently Asked Questions

ओमप्रकाश राजभर ने किस पार्टी का नेतृत्व किया?
ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
सुभासपा किस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी?
सुभासपा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी।
राजभर की प्राथमिकताएँ कौनसी हैं?
राजभर ने वंचितों, शोषितों और गरीबों के हितों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है।
सुभासपा ने कितनी सीटों के लिए एनडीए को प्रस्ताव दिया?
सुभासपा ने फिलहाल 29 विधानसभा सीटों की सूची एनडीए को सौंपी है।
राजभर ने किस योजना का जिक्र किया?
राजभर ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना का जिक्र किया।