क्या बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए जनता का धन्यवाद किया?

Click to start listening
क्या बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए जनता का धन्यवाद किया?

सारांश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपील की है कि दूसरे चरण में भी लोग उत्साह के साथ मतदान करें। जानिए मतदान के आंकड़े और मुख्यमंत्री का संदेश।

Key Takeaways

  • बिहार में पहले चरण में 64.69 प्रतिशत मतदान
  • नीतीश कुमार ने जनता का धन्यवाद किया
  • दूसरे चरण में भी मतदान की अपील
  • 18 जिलों में मतदान हुआ
  • मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान

पटना, 7 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के बाद राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि 11 नवंबर को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतदान के अगले दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार के लोगों का हृदय से धन्यवाद। पिछले सालों में बिहार ने अभूतपूर्व तरक्की की है। अब समय बिहार को सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का है। लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है।"

उन्होंने आगे लिखा, "बिहार के लोगों से अनुरोध है कि आने वाली 11 तारीख को दूसरे चरण में भी इसी उत्साह के साथ मतदान करें, ताकि बिहार और आगे बढ़े। सबका सम्मान हो, सबका विकास हो।"

बिहार में गुरुवार को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण गुरुवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और रिकॉर्ड 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक है।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में शामिल 18 जिलों में से मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक 71.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इस आंकड़े के मुताबिक, समस्तीपुर (71.22 प्रतिशत), मधेपुरा (69.03 प्रतिशत), बेगूसराय (69.58 प्रतिशत), सहरसा (69.16 प्रतिशत), वैशाली (67.68 प्रतिशत), खगड़िया (67.65 प्रतिशत) और गोपालगंज (66.58 प्रतिशत) में भी मतदान उत्साहजनक रहा।

वहीं, अपेक्षाकृत कम मतदान पटना (58.40 प्रतिशत), भोजपुर (58.91 प्रतिशत), नालंदा (59.33 प्रतिशत) और सीवान (60.54 प्रतिशत) में दर्ज किया गया।

18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3,75,13,302 मतदाता थे, जिनमें 1,98,35,325 पुरुष, 1,76,77,219 महिलाएं और 758 तृतीय लिंग मतदाता शामिल थे। राज्य भर में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 और शहरी क्षेत्रों में 8,608 केंद्र शामिल थे।

Point of View

यह लोकतंत्र के प्रति लोगों की जागरूकता को दर्शाता है। यह मतदान न केवल अधिकार है, बल्कि दायित्व भी है। हमें उम्मीद है कि दूसरे चरण में भी लोग इसी उत्साह के साथ आगे बढ़ेंगे।
NationPress
07/11/2025

Frequently Asked Questions

बिहार चुनाव में पहले चरण में कितना मतदान हुआ?
पहले चरण में 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के चुनावी इतिहास में सर्वाधिक है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या कहा?
उन्होंने जनता का धन्यवाद किया और अपील की कि 11 नवंबर को भी मतदान करें।