क्या बिहार का एग्जिट पोल जनता के मिजाज को दर्शाता है? एनडीए फिर से सत्ता में आएगी: तरुण चुघ
सारांश
Key Takeaways
- बिहार की जनता का समर्थन एनडीए के लिए है।
- लालू यादव के शासनकाल का डर अभी भी मौजूद है।
- प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश का आशीर्वाद प्राप्त है।
- सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों के मंसूबों को नाकाम किया।
- भाजपा प्रदेश के विकास के लिए समर्पित है।
अमृतसर, 12 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बिहार चुनाव के बाद सामने आए एग्जिट पोल को प्रदेश की ‘जनता का मिजाज’ बताया। बुधवार को उन्होंने कहा कि इस बार फिर से लोगों ने बिहार में एनडीए सरकार को लाने का मन बना लिया है।
समाचार एजेंसी राष्ट्र प्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आज भी जब लालू यादव के जंगलराज को याद करती है, तो उनकी रूह कांप जाती है। लालू यादव के शासनकाल में अपराधियों में बिल्कुल भी कानून-व्यवस्था का डर नहीं था। आम लोगों का जीना मुहाल हो चुका था। इसी को देखते हुए प्रदेश की जनता किसी भी कीमत पर लालू यादव के शासनकाल को फिर से वापस नहीं लाना चाहती।
उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार की जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश कुमार के ऊपर है। इसी वजह से एक बार फिर एनडीए प्रदेश में अपनी सरकार बनाती हुई दिख रही है। प्रदेश की जनता का मिजाज पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है। नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार विकसित राज्य बनने की दिशा में अग्रसर है।
उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगे विस्फोटक सामग्री पर कहा कि इससे आतंकियों के मंसूबों पर पानी फिरा है। इस विस्फोटक सामग्री के बरामद होने के बाद एक बड़ी अप्रिय स्थिति को धरातल पर उतरने से पहले ही रोक लिया गया। इसके लिए हमारी सुरक्षा एजेंसी बधाई की पात्र है। ऐसा करके हमने एक षड्यंत्र को निष्फल कर दिया है। केंद्र सरकार आतंकवाद को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत काम कर रही है।
पंजाब के तरनतारन के चुनाव पर तरुण चुघ ने कहा कि प्रदेश की जनता ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को बता दिया कि हम लोग ‘आपदा’ और ‘कापदा’ को नहीं, बल्कि भाजपा को चाहते हैं, क्योंकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो प्रदेश की जनता के हित के लिए काम करती है।