क्या बिहार में महागठबंधन का सपना टूट जाएगा? प्रशांत किशोर शून्य पर आउट होंगे: राम कृपाल यादव
सारांश
Key Takeaways
- एनडीए की वापसी का दावा, राम कृपाल यादव का स्पष्ट नजरिया।
- बिहार में नीतीश कुमार का नेतृत्व फिर से देखने को मिल सकता है।
- महागठबंधन के लिए मुश्किल समय, हार के बहाने तलाशना शुरू।
- चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल की भूमिका महत्वपूर्ण।
- जनता के विकास के प्रति एनडीए की प्रतिबद्धता।
पटना, 13 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कृपाल यादव ने बिहार चुनाव के परिणामों के पहले ही यह दावा किया है कि जनता ने एनडीए सरकार की वापसी के लिए मतदान किया है। 14 नवंबर को भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनकर अगले पांच वर्षों तक बिहार का नेतृत्व करेंगे।
पटना में राष्ट्र प्रेस से बातचीत के दौरान राम कृपाल यादव ने कहा कि चुनाव का नतीजा पहले से ही स्पष्ट था कि एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनेगी और नीतीश कुमार फिर से सीएम बनेंगे।
243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है, जिस पर महागठबंधन ने ऐतराज जताया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुछ ही घंटे बचे हैं। महागठबंधन को पता चल जाएगा कि किसकी सरकार बन रही है। महागठबंधन के लोग अब हार के बहाने तलाशने लगेंगे।
पटना की सड़कों पर जदयू नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर 'टाइगर जिंदा है' दर्शाया। जब इस पर भाजपा नेता से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सच में टाइगर हैं, वे जिंदा हैं।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने मजबूती से चुनाव लड़ा है और मुझे विश्वास है कि एनडीए भारी बहुमत से चुनाव जीतकर अगले पांच वर्षों के लिए सरकार बनाएगी।
चुनाव परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल में जन सुराज पार्टी को नुकसान हुआ है। कई एग्जिट पोल में उन्हें शून्य सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। जब इस पर भाजपा नेता से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर परेशान हैं, मुझे विश्वास है कि वे शून्य पर आउट होंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन का सरकार बनाने का सपना भी टूटकर बिखर जाएगा। बिहार की जनता ने विकास करने वाली एनडीए सरकार को चुना है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल से जहाँ एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों में खुशी है, वहीं महागठबंधन में शामिल दलों का कहना है कि एग्जिट पोल पहले भी झूठे साबित हुए थे और 14 नवंबर को भी झूठे साबित होंगे।