क्या बिहार विधानसभा चुनाव में आईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है?

सारांश
Key Takeaways
- एआईएमआईएम ने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
- मुख्य उम्मीदवार अख्तरुल ईमान अमौर से लड़ेंगे।
- पार्टी ने सीमांचल और अन्य क्षेत्रों से उम्मीदवार उतारे हैं।
- गठबंधन में आज़ाद समाज पार्टी और जनता पार्टी शामिल हैं।
- बिहार चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होगा।
पटना, 19 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को 25 उम्मीदवारों की एक सूची प्रकाशित की है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को अमौर से चुनावी मैदान में उतारा गया है। एआईएमआईएम इस चुनाव में सीमांचल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों को उतारने जा रही है। सूची के अनुसार, अमौर से अख्तरुल ईमान को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है, जबकि बलरामपुर से आदिल हसन, ढाका से राणा रंजीत सिंह, नरकटिया से शमीमुल हक़, और गोपालगंज से अनस सलाम को टिकट दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, पार्टी ने जोकीहाट से मुरशिद आलम, बहादुरगंज से तौसीफ आलम, ठाकुरगंज से गुलाम हसनैन, किशनगंज से एडवोकेट शम्स आगाज, बैसी से गुलाम सरवर, शेरघाटी से शान-ए-अली खान, नाथनगर से मोहम्मद इस्माइल, सीवान से मोहम्मद कैफ, केओटी से अनीसुर रहमान, जाले से फैसल रहमान, सिकंदरा से मनोज कुमार दास और मुंगेर से डॉ. मुनाजिर हसन को उम्मीदवार बनाया है।
आपको यह भी जानकर खुशी होगी कि बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने आज़ाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में कदम रखा है।
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि ये तीनों पार्टियां हमेशा से दलितों, अल्पसंख्यकों, गरीबों, मजलूमों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज रही हैं और आगे भी उनके हक, सम्मान और हिस्सेदारी के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ेंगी। हमारा लक्ष्य एक ऐसा बिहार बनाना है जहां हर तबका बराबरी के साथ आगे बढ़े और किसी के साथ भेदभाव न हो।
उन्होंने आगे कहा कि यह गठबन्धन 64 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला दोनों गठबन्धनों के बीच होने की संभावना है।