क्या इल्तिजा मुफ्ती ने दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी डॉक्टर के सुसाइड बॉम्बर बनने पर चिंता जताई?
सारांश
Key Takeaways
- इल्तिजा मुफ्ती ने चिंता जताई है कि एक डॉक्टर का सुसाइड बॉम्बर बनना गंभीर समस्या है।
- दिल्ली ब्लास्ट ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।
- इस घटना की जांच एनआईए कर रही है।
- डॉ. उमर आईएसआईएस से प्रेरित है।
- इस्लामोफोबिया का मुद्दा चर्चा का हिस्सा बना।
श्रीनगर, 19 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी और पार्टी की मीडिया सचिव इल्तिजा मुफ्ती ने दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉ. उमर के सुसाइड बॉम्बर बनने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे भीषण घटना बताया है।
इल्तिजा मुफ्ती ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "जब एक डॉक्टर, जिसका काम जीवन की रक्षा करना होता है, खुद को उड़ाने का निर्णय लेता है, तो एक कश्मीरी के नाते यह मुझे केवल परेशान नहीं करता, बल्कि मुझे अंदर तक झकझोर देता है।"
उन्होंने आगे लिखा, "यह हमें सोचने पर मजबूर करता है कि हम किस दिशा में बढ़ रहे हैं? राइट विंग के तत्व उसके डरावने वीडियो को बढ़ा-चढ़ाकर खुश हो रहे हैं। क्या दिल्ली को अब भी यह एहसास नहीं है कि एक गंभीर समस्या मौजूद है? एक ऐसी समस्या जिसे केंद्र सरकार मानने से इनकार कर रही है।"
इल्तिजा ने एक खतरनाक चक्र का उल्लेख करते हुए कहा, "भारत में इस्लामोफोबिया और मुसलमानों पर अत्याचार—कुछ लोग आतंकवादी हमले करते हैं—कश्मीर में प्रतिशोध की कार्रवाई—सामूहिक सजा और दमन—जम्मू-कश्मीर के बाहर काम करने वाले कश्मीरियों की जातीय प्रोफाइलिंग और उत्पीड़न—फिर वही चक्र दोहराया जाता है। कश्मीरी इस जहरीले चक्र में बुरी तरह फंसे हुए हैं।"
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को घटित घटना ने पूरे देश को हिला दिया। शाम लगभग 6:52 बजे, एक सफेद हुंडई आई20 कार में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना भयानक था कि कई गाड़ियाँ जलकर राख हो गईं और पास की दुकानों के शीशे टूट गए।
इस पूरे मामले की जांच एनआईए कर रही है, जिसमें सुसाइड बॉम्बिंग की भी जानकारी सामने आई है। मुख्य आरोपी डॉ. उमर (जो अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं) पुलवामा का निवासी है और बताया जा रहा है कि वह आईएसआईएस से प्रेरित है।