क्या दिल्‍ली में 'प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध' सबकी साझीदारी से सफल होगा?: सीएम रेखा गुप्ता

Click to start listening
क्या दिल्‍ली में 'प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध' सबकी साझीदारी से सफल होगा?: सीएम रेखा गुप्ता

सारांश

दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदूषण के खिलाफ नई पहल की घोषणा की है। जीएमआर ग्रुप के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए, उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे इस लड़ाई में भाग लें। क्या यह साझेदारी वास्तव में प्रदूषण को काबू में कर सकेगी?

Key Takeaways

  • दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ एक महत्वपूर्ण पहल की है।
  • जीएमआर के साथ समझौता ज्ञापन साइन किया गया है।
  • इस परियोजना में 6 करोड़ रुपए का बजट है।
  • दिल्लीवासियों को प्रदूषण नियंत्रण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया है।
  • रिंग रोड की सफाई का अभियान ऐतिहासिक है।

नई दिल्‍ली, 5 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय में जीएमआर ग्रुप और पीडब्ल्यूडी विभाग के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू आजाद मार्केट से इंद्रलोक तक पूरे सड़क खंड के सौंदर्यीकरण, रखरखाव, सफाई एवं हरियाली के व्यापक कार्यों के लिए किया गया है।

इस अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अन्य कंपनियों के सीएसआर फंड से दिल्ली की सड़कें और भी सुधारने का प्रयास किया जाएगा। उनका यह भी कहना है कि दिल्ली सरकार राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। यह लड़ाई केवल सरकार की नहीं, बल्कि दिल्ली के हर नागरिक की भी है।

इस साझेदारी के तहत जीएमआर सड़क खंड का मेंटेनेंस, जेट क्लीनिंग, ड्रिप सिंचाई, पौधारोपण और सौंदर्यीकरण का कार्य करेगा। इस परियोजना पर लगभग 6 करोड़ रुपए का व्यय जीएमआर द्वारा अपने सीएसआर के अंतर्गत किया जाएगा। सीएम गुप्ता ने कहा कि सरकार प्रदूषण के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ रही है और अब बड़ी कंपनियों को भी ‘प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध’ में भागीदार बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जीएमआर के साथ एक समझौता ज्ञापन साइन किया गया। इस करार के तहत आजाद मार्केट से इंद्रलोक तक के पूरे मार्ग का सौंदर्यीकरण, मेंटेनेंस, जेट क्लीनिंग और वृक्षारोपण जीएमआर को सौंपा गया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार विभिन्न कंपनियों के सहयोग से राजधानी की प्रमुख सड़कों और फ्लाईओवरों को सीएसआर फंड के माध्यम से पुनर्विकसित और सौंदर्यीकरण का कार्य करेगी। इन सड़कों में मधुबन चौक से मुकरबा चौक तक, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, पंचशील क्लब फ्लाईओवर, आईआईटी फ्लाईओवर, पंजाबी बाग फ्लाईओवर, अरविंदो मार्ग, मुनिरका फ्लाईओवर, नेताजी सुभाष पैलेस फ्लाईओवर, ओबेरॉय–लोदी रोड फ्लाईओवर, करमपुरा फ्लाईओवर आदि शामिल हैं।

सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार राजधानी को स्वच्छ, हरित और प्रदूषण-मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से अपील की कि सभी को पर्यावरण रक्षक बनकर अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग कारपूलिंग करें, लकड़ी या कोयला न जलाएं, और बायोमास जलाने से बचें। दिल्ली तभी साफ-सुथरी और सुरक्षित रहेगी, जब इसके नागरिक इस लड़ाई में एकजुट होकर भाग लेंगे। सरकार प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी। इसके अतिरिक्त, वर्क-फ्रॉम-होम अपनाने की अपील की गई, ताकि सड़कों पर वाहनों का दबाव कम किया जा सके।

उन्‍होंने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार शनिवार को पूरे रिंग रोड की धुलाई करने जा रही है। यह अभियान सुबह 8 बजे शुरू होगा, जिसमें सड़क, फुटपाथ, और सेंट्रल वर्ज को साफ किया जाएगा, साथ ही पूरे रिंग रोड के दोनों तरफ के पेड़ों, झाड़ियों आदि की धुलाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक अभियान है। इससे पहले कभी भी पूरे रिंग रोड की एक साथ सफाई व धुलाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य पूरे रिंग रोड को धूल से नियंत्रित करना और वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है।

Point of View

बल्कि समाज का एक सामूहिक प्रयास है। यह समझौता प्रदूषण के खिलाफ एक सकारात्मक दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें सभी नागरिकों की भागीदारी की आवश्यकता है।
NationPress
05/12/2025

Frequently Asked Questions

इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य आजाद मार्केट से इंद्रलोक तक सड़क के सौंदर्यीकरण, रखरखाव, सफाई और हरियाली के कामों को बढ़ावा देना है।
कितना बजट इस परियोजना के लिए निर्धारित किया गया है?
इस परियोजना के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए का बजट जीएमआर द्वारा अपने सीएसआर के अंतर्गत निर्धारित किया गया है।
दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ क्या कदम उठा रही है?
दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न उपायों का कार्यान्वयन कर रही है, जिनमें बड़ी कंपनियों को भागीदार बनाना भी शामिल है।
मौजूदा प्रदूषण की स्थिति के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं?
सरकार ने कारपूलिंग को प्रोत्साहित करने, वर्क-फ्रॉम-होम अपनाने और सड़क सफाई अभियानों की योजना बनाई है।
रिंग रोड की सफाई का अभियान कब शुरू होगा?
रिंग रोड की सफाई का अभियान शनिवार सुबह 8 बजे शुरू होगा।
Nation Press