क्या देश को विश्व में महासत्ता बनाना है? आत्मनिर्भरता है जरूरी: उज्जवल निकम

सारांश
Key Takeaways
- जीएसटी सुधारों से आम जनता को राहत मिली है।
- आत्मनिर्भरता देश की प्रगति के लिए आवश्यक है।
- बाढ़ की स्थिति पर राज्य सरकार सक्रिय है।
- मोबाइल शॉप का उद्घाटन आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है।
- लद्दाख में शांति बहाल करने के प्रयास चल रहे हैं।
पुणे, २५ सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के स्लैब में किए गए सुधारों से आमजन को काफी राहत मिली है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जीएसटी के प्रति लोगों और कारोबारियों को जागरूक करने के लिए बाजारों में सक्रिय हैं। इस संदर्भ में राज्यसभा के सांसद उज्जवल निकम ने कहा कि देश को विश्व में महासत्ता बनाने के लिए आत्मनिर्भर होना आवश्यक है।
उज्जवल निकम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि आत्मनिर्भरता के साथ-साथ स्वदेशी का नारा भी उतना ही महत्वपूर्ण है। निकम गुरुवार को पुणे में एक मोबाइल शॉप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
उद्घाटन के बाद निकम ने कहा कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी की दरों में सुधार से टैक्स में कटौती का लाभ जनता को मिलना चाहिए। इस दौरान मोबाइल शॉप के संचालक ने बताया कि हैंडसेट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। यहां उपस्थित लोगों का कहना है कि जीएसटी कटौती से पीएम ने जनता को दीपावली की भेंट दी है।
महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति पर सवाल पूछे जाने पर सांसद निकम ने कहा कि राज्य सरकार अपनी कोशिश कर रही है। बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है और मुझे विश्वास है कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पूरी टीम वहां सक्रिय हैं। उन्होंने एक इमरजेंसी कक्ष खोला है। मुझे लगता है कि आपातकालीन स्थिति में जल्द से जल्द सुधार होगा।
लद्दाख में हो रही हिंसक घटनाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे देश में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने लद्दाख के युवाओं के साथ चर्चा की है और वहां जल्द शांति बहाल होगी।