क्या इंडिगो की रद्द उड़ानों के बीच डीजीसीए ने पायलट ड्यूटी नियमों में दी राहत?
सारांश
Key Takeaways
- डीजीसीए ने पायलट ड्यूटी नियमों में राहत दी है।
- इंडिगो की 500 उड़ानें रद्द हुई हैं।
- सरकार ऑपरेशनल रिकवरी पर नजर रख रही है।
नई दिल्ली, 5 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को कुछ पायलट ड्यूटी नियमों में तत्काल प्रभाव से रिहाई का ऐलान किया है।
डीजीसीए का यह ऐलान ऐसे समय में आया है, जब देश भर में इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं, जिससे एयरपोर्ट्स पर अव्यवस्था बढ़ रही है।
विमान नियामक ने इस बढ़ते संकट को नियंत्रण में लाने के लिए अब अपने हालिया नोटिफिकेशन में उस नियम में छूट देने की घोषणा की है, जिसमें एयरलाइनों को पायलट के साप्ताहिक आराम के साथ छुट्टी को जोड़ने से रोका गया था।
इससे पहले डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा था कि साप्ताहिक आराम को छुट्टी के साथ प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता है।
नए नोटिफिकेशन में डीजीसीए ने कहा कि वर्तमान समय में कई एयरलाइन के परिचालन में आ रही परेशानियों एवं समस्याओं को देखते हुए और ऑपरेशंस में निरंतरता एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रावधान के रिव्यू को आवश्यक समझा गया है।
नियामक ने आगे कहा, "एयरलाइनों को पायलट के साप्ताहिक आराम के साथ छुट्टी को जोड़ने से रोकने के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।"
इंडिगो की लगभग 500 फ्लाइट्स रद्द होने से हुई दिक्कत का मामला शुक्रवार को संसद में भी गूंजा, जिसमें विपक्षी सदस्यों ने एयरलाइन पर "मोनोपॉलिस्टिक प्रैक्टिस" और "सरकार पर रेगुलेटरी लापरवाही" का आरोप लगाया।
इससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की थी जिसमें कहा गया था कि एयरपोर्ट से इंडिगो की सभी घरेलू उड़ानें आज मध्यरात्रि तक रद्द हैं।
स्टाफ की कमी के कारण इंडिगो की अकेले नवंबर में 1,232 उड़ानें रद्द हुई थीं।
एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए इंडिगो ने यात्रियों को घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस देखने की सलाह दी है।
सरकार ने कहा कि वह इंडिगो की ऑपरेशनल रिकवरी और यात्री सपोर्ट कदमों को मॉनिटर कर रही है, जब तक स्थिरता वापस नहीं आ जाती।