क्या 'उदयपुर फाइल्स' फरवरी में री-रिलीज होगी?: अमित जानी

Click to start listening
क्या 'उदयपुर फाइल्स' फरवरी में री-रिलीज होगी?: अमित जानी

सारांश

फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' एक बार फिर से रिलीज होने जा रही है। प्रोड्यूसर अमित जानी का कहना है कि यह फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करेगी। क्या आप इस महत्वपूर्ण फिल्म को देखने के लिए तैयार हैं?

Key Takeaways

  • फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है।
  • फिल्म का पुनः रिलीज एक महत्वपूर्ण निर्णय है।
  • कन्हैयालाल के परिवार का दर्द देशवासियों तक पहुँचाना आवश्यक है।
  • फिल्म २७ फरवरी से रिलीज होने वाली है।
  • इस बार फिल्म हजारों स्क्रीनों पर दिखाई जाएगी।

संभल, ११ जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' एक बार फिर से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने जानकारी दी कि इस फिल्म को पूरे देश में रि-रिलीज करने का निर्णय लिया गया है। उनका उद्देश्य है कि देशवासी इस फिल्म के माध्यम से कन्हैयालाल हत्याकांड की सच्चाई और दर्द को समझें।

संभल में राष्ट्र प्रेस से बातचीत में, प्रोड्यूसर ने बताया कि जब 'उदयपुर फाइल्स' पहले रिलीज हुई थी, तब देशभर के बड़े मौलानाओं और कई प्रमुख धर्मगुरुओं ने इसके खिलाफ १७ हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की थीं। इस कारण से कोर्ट में मामला काफी समय तक चला और कई प्रयासों के बावजूद फिल्म को पूरी स्क्रीनिंग नहीं मिल पाई, जिससे देश के लोग इस महत्वपूर्ण फिल्म को नहीं देख पाए।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम इस फिल्म को फिर से रिलीज करें ताकि कन्हैया लाल के परिवार का दर्द लोगों तक पहुँच सके। फरवरी और मार्च में हमारे पास फिल्म दिखाने का उचित समय है और हम चाहते हैं कि यह फिल्म २७ फरवरी से आगे तक लगातार दिखाई जाए।

अमित जानी ने कहा कि इस बार फिल्म को हजारों स्क्रीनों पर दिखाया जाएगा। पहले, फिल्म को लेकर कई धमकियाँ दी गई थीं, जिससे सिनेमाघरों को भी खतरा महसूस हुआ। अब माहौल ठीक होने के कारण देश कन्हैयालाल हत्याकांड को जानना चाहता है। एक निर्देशक के रूप में, हमारी जिम्मेदारी है कि इस फिल्म को जन-जन तक पहुँचाएं ताकि लोग जागरूक हो सकें।

Point of View

बल्कि यह दर्शकों को जागरूक करने का एक माध्यम भी है। देशवासियों को इस फिल्म के माध्यम से उस दर्द से परिचित होना चाहिए, जो कन्हैयालाल के परिवार ने सहा है।

NationPress
11/01/2026

Frequently Asked Questions

क्या 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज का कोई खास कारण है?
हाँ, इसका उद्देश्य कन्हैयालाल हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करना है।
फिल्म कब रिलीज होगी?
फिल्म २७ फरवरी से आगे तक लगातार दिखाई जाएगी।
क्यों पिछली बार फिल्म को रोकने की कोशिश की गई थी?
कई धर्मगुरुओं ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर की थीं।
कितनी स्क्रीनों पर फिल्म दिखाई जाएगी?
इस बार फिल्म हजारों स्क्रीनों पर दिखाई जाएगी।
फिल्म का उद्देश्य क्या है?
इसका उद्देश्य जागरूकता फैलाना और कन्हैयालाल के परिवार के दर्द को साझा करना है।
Nation Press