क्या गुजरात में एंटरप्राइज एक्सीलेंस से लेकर हर घर स्वदेशी की झांकी देखने को मिलेगी?

Click to start listening
क्या गुजरात में एंटरप्राइज एक्सीलेंस से लेकर हर घर स्वदेशी की झांकी देखने को मिलेगी?

सारांश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया, जिसमें 18,000 वर्ग मीटर में फैली प्रदर्शनी में एंटरप्राइज एक्सीलेंस से लेकर हर घर स्वदेशी की झांकी शामिल है। यह आयोजन गुजरात के औद्योगिक विकास और तकनीकी प्रगति को उजागर करता है।

Key Takeaways

  • प्रधानमंत्री मोदी का उद्घाटन कार्यक्रम
  • १८,००० वर्ग मीटर में फैली प्रदर्शनी
  • एंटरप्राइज एक्सीलेंस पैवेलियन का अवलोकन
  • स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन
  • ब्लू इकोनॉमी की प्रस्तुति

गांधीनगर, ११ जनवरी (राष्ट्र प्रेस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजकोट के मारवाड़ी विश्वविद्यालय से ‘विकसित गुजरात से विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने वाली ‘वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस: कच्छ एवं सौराष्ट्र’ तथा पांच दिवसीय बिजनेस एग्जीबिशन का गरिमापूर्ण शुभारंभ किया।

क्षेत्रीय आकांक्षाओं के साथ वैश्विक महत्वाकांक्षा के मंत्र को चरितार्थ करने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उप मुख्यमंत्री एवं गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी तथा मुख्य सचिव एमके दास आदि महानुभावों की प्रेरक उपस्थिति रही।

उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री ने १८,००० वर्ग मीटर में फैली इस विशाल प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने ‘एंटरप्राइज एक्सीलेंस पैवेलियन’ में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, एस्सार, न्यारा एनर्जी तथा ज्योति सीएनसी जैसी अग्रणी इकाइयों द्वारा देश के आर्थिक विकास में दिए जा रहे योगदान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गुजरात की बढ़ती जा रही औद्योगिक शक्ति तथा टेक्नोलॉजिकल प्रगति की प्रशंसा की।

कच्छ एवं सौराष्ट्र के समुद्र तट की असीम क्षमताओं को उजागर करने वाले ‘ओशन ऑफ अपॉर्चुनिटीज’ पैवेलियन में प्रधानमंत्री ने विशेष रुचि दर्शाई। गुजरात मैरीटाइम बोर्ड द्वारा ब्लू इकोनॉमी के विकास की प्रस्तुति तथा रिलायंस न्यू एनर्जी जैसे स्टॉल्स द्वारा प्रदर्शित नई टेक्नोलॉजी ने ध्यान आकर्षित किया। इस प्रदर्शनी में उद्योग जगत के विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण के समन्वय की झांकी प्रस्तुत की गई है।

स्थानीय कला एवं उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए ‘हर हर स्वदेशी’ के मंत्र के साथ एमएसएमई पैवेलियन तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री ने यहां ग्रामीण कारीगरों की हस्तकला तथा स्वदेशी हाट को देखा, जहां उन्होंने बुक रिव्यू में अपने प्रतिभाव भी दर्ज किए। १५ जनवरी तक चलने वाली यह प्रदर्शनी विद्यार्थियों तथा सामान्य नागरिकों के लिए ज्ञानवर्धक बनी रहेगी और ‘विकसित@2047’ के लक्ष्य को नई गति देगी।

Point of View

गुजरात में हो रहे इस कार्यक्रम की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता। यह न केवल राज्य की औद्योगिक क्षमताओं को दर्शाता है, बल्कि यह 'विकसित भारत' के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उठाए गए कदमों से देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
NationPress
11/01/2026

Frequently Asked Questions

इस प्रदर्शनी में क्या विशेषताएँ हैं?
इस प्रदर्शनी में एंटरप्राइज एक्सीलेंस, हर घर स्वदेशी और कच्छ एवं सौराष्ट्र क्षेत्र की विशेषताएँ शामिल हैं।
यह प्रदर्शनी कब तक चलेगी?
यह प्रदर्शनी १५ जनवरी तक चलेगी।
प्रधानमंत्री ने किस उद्देश्य से इसका उद्घाटन किया?
प्रधानमंत्री ने इसे 'विकसित गुजरात से विकसित भारत' के संकल्प को साकार करने के लिए उद्घाटन किया।
Nation Press