क्या ग्वालियर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव संस्कृति के रंग बिखेरने वाला होगा?

Click to start listening
क्या ग्वालियर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव संस्कृति के रंग बिखेरने वाला होगा?

सारांश

ग्वालियर में आयोजित होने वाला तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव '20वें उद्भव उत्सव' एक अद्वितीय सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा। भारतीय और विदेशी कलाकारसंस्कृति का जश्न मनाएंगे। इस महोत्सव में शामिल होने वाले विभिन्न दलों की प्रस्तुतियों का आनंद लें।

Key Takeaways

  • तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ग्वालियर में आयोजित होगा।
  • 1000 से अधिक कलाकार अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।
  • उद्घाटन 26 अक्टूबर को होगा।
  • समापन समारोह में इंटरनेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन होगा।
  • सांस्कृतिक महाकुंभ ग्वालियर की पहचान बनेगा।

ग्वालियर, 23 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव में विभिन्न देशों के कलाकारों के साथ-साथ भारतीय कलाकार भी अपनी संस्कृति के रंग बिखेरेंगे।

अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव '20वें उद्भव उत्सव' का आयोजन 26 से 29 अक्टूबर तक ग्वालियर में होगा। इस सांस्कृतिक महाकुंभ में रिपब्लिक ऑफ तूबा-रशियन फैडरेशन, ईस्टोनिया सहित भारत के 1000 से अधिक कलाकार अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ 26 अक्टूबर को कत्थक नृत्यांगनाओं पद्मश्री नलिनी-कालिनी की उपस्थिति में होगा।

उद्भव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं किरण भदौरिया ने जानकारी दी कि इस प्रतिष्ठित आयोजन के उद्घाटन समारोह में साइबेरियारिपब्लिक ऑफ तूबा के ‘ऑनकुम’, ईस्टोनियन फोल्क डांस ग्रुपकनेल’, एवं ईस्टोनियन फोल्क डांस सोसायटीपासुके’ सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से भी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

उद्भव उत्सव का शुभारंभ एक भव्य कार्निवाल के साथ होगा, जिसमें सभी भारतीय एवं विदेशी दल कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम से अपनी प्रस्तुतियों के लिए माधवराव सिंधिया मार्ग से निकलकर जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां उद्भव उत्सव 2025 का शुभारंभ होगा।

कार्निवाल में देशी-विदेशी दलों की पारंपरिक पोशाकें और उनके द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले लोक नृत्य ग्वालियर में एक यादगार छाप छोड़ेंगे। समारोह के मार्ग में सभी दलों का भव्य स्वागत किया जाएगा। उद्भव उत्सव के दूसरे दिन, 27 अक्टूबर को, भारतीय यात्रा एवं प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) में समूह नृत्य और इंस्ट्रूमेंटल बैण्ड होंगे, और 28 तारीख28 तारीखग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम में आयोजित किया जाएगा। 29 अक्टूबर को प्रातःकालीन सत्र आईआईटीटीएम में होगा, जहां एकल नृत्य और बैण्ड समूहों के विजेताओं का चयन होगा।

समापन समारोह इसी दिन सायंकाल भव्य गाला नाइट में कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में सम्पन्न होगा, जिसमें चयनित भारतीय दल एवं विदेशी दलों के मध्य इंटरनेशनल चैम्पियनशिप के लिए मुकाबला होगा तथा अंतरराष्ट्रीय विजेता का चयन अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी करेगी।

Point of View

बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी प्रोत्साहित करेगा। ऐसे आयोजनों से भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और उसे वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है।
NationPress
23/10/2025

Frequently Asked Questions

यह महोत्सव कब से कब तक चलेगा?
यह महोत्सव 26 से 29 अक्टूबर तक चलेगा।
इस महोत्सव में कितने देशों के कलाकार भाग लेंगे?
इस महोत्सव में 1000 से अधिक कलाकार भाग लेंगे, जिनमें कई देशों के कलाकार शामिल हैं।
उद्भव उत्सव का उद्घाटन कब होगा?
उद्भव उत्सव का उद्घाटन 26 अक्टूबर को होगा।
समापन समारोह कब होगा?
समापन समारोह 29 अक्टूबर को भव्य गाला नाइट के साथ होगा।
इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्या है?
इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण भारतीय और विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां हैं।