क्या आईआईटीएफ 2025 में बिहार पवेलियन ने तिरुपति बालाजी की पेंटिंग और चांदी की मछली से सबका ध्यान खींचा?

Click to start listening
क्या आईआईटीएफ 2025 में बिहार पवेलियन ने तिरुपति बालाजी की पेंटिंग और चांदी की मछली से सबका ध्यान खींचा?

सारांश

दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित आईआईटीएफ 2025 में बिहार पवेलियन ने अपनी अनोखी कलाकृतियों से सबका ध्यान खींचा है। यहां 22 कैरेट गोल्ड फॉयल की तिरुपति बालाजी की पेंटिंग, चांदी की मछली और जूट की डॉल ने सभी को आकर्षित किया है। जानें इस पवेलियन की खासियतें।

Key Takeaways

  • बिहार पवेलियन ने आईआईटीएफ 2025 में अपनी अनोखी कलाकृतियों के साथ लोगों का ध्यान खींचा।
  • 22 कैरेट गोल्ड फॉयल की तिरुपति बालाजी की पेंटिंग यहाँ की मुख्य आकर्षण है।
  • चांदी की मछली और जूट की डॉल भी इस पवेलियन की विशेषताएँ हैं।
  • कृष्णा देवी ने 15 महिलाओं और 20 पुरुषों को पेंटिंग की कला में प्रशिक्षण दिया है।
  • पवेलियन में 100 से अधिक जूट उत्पाद भी उपलब्ध हैं।

नई दिल्‍ली, 20 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। भारत मंडपम में भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2025 का आयोजन चल रहा है। इस मेले में बिहार पवेलियन ने बिहार के हैंडलूम और हैंडमेड उत्पादों के साथ लोगों का दिल जीत लिया है। पवेलियन में 2,65,000 रुपए की 22 कैरेट गोल्ड फॉयल की तिरुपति बालाजी की पेंटिंग, एक लाख रुपए की चांदी की मछली और छठ मैया को अर्घ देती जूट की डॉल विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

सबसे अधिक चर्चा कृष्णा देवी के स्टॉल पर 22 कैरेट गोल्ड फॉयल पेंटिंग ने सभी का ध्यान खींचा। यहां 2,000 से लेकर 2,65,000 तक की मूल्य सीमा में लकड़ी के फ्रेम में 22 कैरेट गोल्ड फॉयल पेंटिंग उपलब्ध हैं। इन पेंटिंग में सेमी-प्रेशियस स्टोन का भी उपयोग किया गया है। खास बात यह है कि वह इस कला को आगे बढ़ाते हुए 15 महिलाओं और 20 पुरुषों को प्रशिक्षण दे रही हैं। कृष्णा देवी ने 12 साल तक तमिलनाडु में रहकर यह कला सीखी और लॉकडाउन के बाद बिहार लौटकर इस परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं।

बिहार पवेलियन में शिवेश ठाकुर के सिल्वर ज्वेलरी स्टॉल पर एक लाख रुपए की चांदी की मछली लोगों को लुभा रही है। स्टॉल के संचालक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि हमारे स्टॉल पर चांदी की मछली के अलावा पायल, पेंडेंट, बिछिया, चूड़ी, कड़ा, अंगूठी, हार, चेन, और मूर्तियां सहित 100 से अधिक आइटम हैं, जिनकी कीमत एक हजार से लेकर एक लाख रुपए तक है।

पवेलियन में विकास कुमार के जूट उत्पाद के स्टॉल पर बिक्री के लिए जूट की बनी छठ मैया को अर्घ देती महिला की जूट की डॉल लोगों को विशेष रूप से पसंद आ रही है। इसकी कीमत 550 रुपए है। स्टॉल संचालक विकास ने बताया कि मेले में मैं 100 से अधिक जूट के सजावट के सामान और घरेलू उपयोग की वस्तुएं लेकर आया हूं। इनमें प्लांटर, जूट का बास्केट, राधा कृष्ण की मूर्ति, पर्स, की रिंग, गिफ्ट इनवेलप, फाइल फोल्डर आदि प्रमुख हैं। यहां पर 80 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक के जूट उत्पाद उपलब्ध हैं।

Point of View

बल्कि यह स्थानीय कलाकारों और कारीगरों के लिए एक मंच भी प्रदान करता है।
NationPress
28/11/2025

Frequently Asked Questions

आईआईटीएफ 2025 कब शुरू हुआ?
आईआईटीएफ 2025 का आयोजन 20 नवंबर 2023 से शुरू हुआ।
बिहार पवेलियन में क्या खास है?
बिहार पवेलियन में 22 कैरेट गोल्ड फॉयल की तिरुपति बालाजी की पेंटिंग और चांदी की मछली विशेष आकर्षण का केंद्र हैं।
कृष्णा देवी कौन हैं?
कृष्णा देवी एक कलाकार हैं जो 22 कैरेट गोल्ड फॉयल पेंटिंग की विशेषज्ञता रखती हैं और उन्होंने कई लोगों को इस कला में प्रशिक्षण दिया है।
Nation Press