क्या कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आरएसएस पर सवाल उठाए?
सारांश
Key Takeaways
- इमरान मसूद ने आरएसएस पर संविधान का अनादर करने का आरोप लगाया।
- आतंकवाद का प्रसार देश के लिए खतरनाक है।
- सुरक्षा सुनिश्चित करना हर सरकार की जिम्मेदारी है।
- एकता और सतर्कता की आवश्यकता है।
- संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना आवश्यक है।
नई दिल्ली, 11 नवंबर (राष्ट्र प्रेस)। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने 'वंदे मातरम' से जुड़े विवाद पर आरएसएस से सवाल उठाया कि क्या उसने संविधान का सम्मान किया है? उन्होंने कहा कि जब आरएसएस की स्थापना हुई थी, तब क्या 'वंदे मातरम' गाया जाता था? जब देश को आजादी मिली, तब क्या आरएसएस ने 'वंदे मातरम्' या राष्ट्रगान गाया? उन्होंने संघ पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत है, हमें इसमें कुछ शब्दों पर आपत्ति है। ये शब्दों का फेर है। उन्होंने कहा, "हम केवल अल्लाह को सजदा करेंगे। अल्लाह के अलावा कहीं और सजदा नहीं किया जा सकता।"
दिल्ली के रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार को हुए कार धमाके पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान मसूद ने कहा, "जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके दर्द की कोई सीमा नहीं है। आतंकवाद का प्रसार निस्संदेह देश के लिए खतरनाक है।"
मसूद ने यह भी कहा कि देशवासियों को सुरक्षा और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करना हर सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ एकजुट रहें और नफरत फैलाने वालों से सतर्क रहें।
मसूद ने कहा कि देश में आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने वाले लोग लोकतंत्र और संविधान के लिए खतरा हैं। इसे रोकने के लिए पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और नागरिकों को जागरूक रहने की आवश्यकता है।
इस बीच, डीसीपी नोएडा यमुना और एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ल ने देर रात सेक्टर-18, सेक्टर-20 और अट्टा मार्केट समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी ली गई और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त जारी रखने का आदेश दिया गया है। वहीं, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान और एडीसीपी सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण में एसीपी-4 सार्थक सेंगर ने जेवर टोल प्लाजा, एयरपोर्ट क्षेत्र, झुप्पा चौकी और आसपास के इलाकों में सुरक्षा का जायजा लिया।