क्या जंग का मैदान हो या क्रिकेट का, पाकिस्तान को हराएंगे : मुरलीधर मोहोल

Click to start listening
क्या जंग का मैदान हो या क्रिकेट का, पाकिस्तान को हराएंगे : मुरलीधर मोहोल

सारांश

पुणे के केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने एशिया कप फाइनल में भारत की जीत का भरोसा जताया है। उनका मानना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान को हराने में सफल होगी।

Key Takeaways

  • भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फाइनल मुकाबला खास है।
  • मुरलीधर मोहोल का आत्मविश्वास भारतीय टीम को प्रेरित कर रहा है।
  • भारतीय सेना की तरह क्रिकेट में भी जीत की उम्मीद।
  • फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों पर ध्यान।
  • दर्शकों की प्रार्थनाएँ और शुभकामनाएँ भारतीय टीम के साथ।

पुणे, 28 सितंबर (राष्ट्र प्रेस)। केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने रविवार को होने वाले एशिया कप फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर एक महत्वपूर्ण दावा किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को आसानी से मात देगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले से पहले उन्होंने पुणे में राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया, उसी प्रकार क्रिकेट के मैदान में भी भारत जीत दर्ज करेगा।

कारगिल युद्ध का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब भी भारत के सामने आएगा, उसे हार का सामना करना पड़ेगा। कारगिल युद्ध में भारत की विजय की तरह, आज क्रिकेट के मैदान में भी इतिहास दोहराया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और पाकिस्तान को करारी शिकस्त देगी।

बता दें कि एशिया कप में भारत ने अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार आमना-सामना हुआ है और दोनों मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन भारत ने आसानी से रन चेज करते हुए जीत हासिल की।

फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में प्रार्थनाओं का दौर जारी है। कानपुर से लेकर वाराणसी तक हवन-पूजन किया गया।

भारतीय फैंस को विश्वास है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में आसानी से हरा देगी। फाइनल में दुनियाभर की नजरें भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर होंगी, और शुभमन गिल से भी टीम को उम्मीदें होंगी। यह एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला फाइनल है।

Point of View

बल्कि देश की प्रतिष्ठा का भी सवाल है। भारतीय टीम को अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखनी होगी। मुरलीधर मोहोल के शब्दों में जो आत्मविश्वास है, वह दर्शकों को उत्साहित करता है। हमें उम्मीद है कि यह मुकाबला एक यादगार पल बनेगा।
NationPress
28/09/2025

Frequently Asked Questions

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल कब हो रहा है?
एशिया कप फाइनल रविवार, 30 सितंबर को हो रहा है।
क्या मुरलीधर मोहोल ने भारत की जीत का भरोसा जताया है?
जी हां, उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान को आसानी से हराएगी।
फाइनल में कौन से भारतीय बल्लेबाज पर नजरें रहेंगी?
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर लोगों की नजरें रहेंगी।