क्या शाहरुख खान के साथ 'किंग' में काम कर खुश हैं जयदीप अहलावत?
सारांश
Key Takeaways
- जयदीप अहलावत का शाहरुख खान के साथ काम करना उनके लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव है।
- फिल्म 'इक्कीस' इस महीने रिलीज़ होने वाली है।
- जयदीप ने सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ भी काम किया है।
- उनका डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
मुंबई, 1 दिसंबर (राष्ट्र प्रेस)। बहुआयामी अभिनेता जयदीप अहलावत आगामी सीरीज 'फैमिली मैन -3' और 'इक्कीस' में नज़र आएंगे। जहाँ 'फैमिली मैन -3' पहले ही रिलीज़ हो चुकी है, वहीं 'इक्कीस' इसी महीने दर्शकों के सामने आएगी।
फिल्म 'इक्कीस' में उन्होंने धर्मेंद्र के साथ स्क्रीन शेयर करने को एक ऐतिहासिक पल बताया, लेकिन अब वे बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ काम करके अत्यंत प्रसन्न हैं और अपनी खुशी को शब्दों में व्यक्त करना उनके लिए कठिन हो रहा है।
जयदीप अहलावत फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगे। इससे पहले उन्होंने फिल्म 'रईस' में भी उनके साथ कुछ समय बिताया था। अब, फिल्म 'किंग' की शूटिंग के अनुभव को साझा करते हुए अभिनेता ने राष्ट्र प्रेस को बताया कि "मैंने 'रईस' में उनके साथ लगभग 3-4 दिन काम किया था। लेकिन इस बार 'किंग' के साथ, यह अनुभव और भी बेहतर रहा। जब आप उनके आस-पास होते हैं, तो जो गर्मजोशी और प्यार महसूस करते हैं, वह अपने आप में एक अलग अनुभव है। इसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।"
अभिनेता ने सैफ अली खान और करीना कपूर खान के साथ भी काम किया है। उन्होंने करीना के साथ ओटीटी फिल्म 'जाने जान' और सैफ के साथ 'ज्वेल थीफ' में काम किया था। उन्होंने राष्ट्र प्रेस से बातचीत में कहा कि "मुझे दोनों के साथ काम करने में बहुत मज़ा आया। मैंने करीना से ज़्यादा बात नहीं की, मैं थोड़ा घबराया हुआ था कि उनसे बातचीत करूं या नहीं, क्योंकि 'जाने जान' में मेरा किरदार नरेन व्यास ऐसा ही था। इसलिए उनसे न बात करना मेरे लिए फायदेमंद रहा।"
वहीं, सैफ अली खान के साथ काम करना जयदीप के लिए मजेदार अनुभव रहा, क्योंकि दोनों ने सेट पर बहुत मस्ती की थी। शूटिंग के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि हमने शूटिंग के दौरान बहुत मस्ती की और कई यादें बनाई।
फिल्म 'ज्वेल थीफ' में जयदीप ने सैफ अली खान के साथ निगेटिव रोल निभाया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन जयदीप का डांस दर्शकों को बहुत पसंद आया। इसके बाद उनका भांगड़ा डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। किसी को भी यह अंदाज़ा नहीं था कि पर्दे पर गंभीर किरदार निभाने वाले जयदीप असल जीवन में इतने बेहतरीन डांसर हो सकते हैं।