क्या झारखंड हाईकोर्ट ने सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट पर रोक बरकरार रखी? अगली सुनवाई 3 नवंबर को

Click to start listening
क्या झारखंड हाईकोर्ट ने सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट पर रोक बरकरार रखी? अगली सुनवाई 3 नवंबर को

सारांश

झारखंड हाईकोर्ट ने सीजीएल परीक्षा परिणाम पर रोक को बनाए रखा है, जिससे छात्रों में चिंता बढ़ गई है। इसके पीछे पेपर लीक की जांच की मांग है। जानें आगे क्या होगा और न्यायालय ने क्या निर्देश दिए हैं।

Key Takeaways

  • झारखंड हाईकोर्ट ने सीजीएल परीक्षा परिणाम पर रोक बरकरार रखी है।
  • पेपर लीक की जांच के लिए सीबीआई की मांग की गई है।
  • अगली सुनवाई 3 नवंबर को होगी।
  • राज्य सरकार को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
  • छात्रों का भविष्य इस मामले पर निर्भर कर रहा है।

रांची, 31 अक्टूबर (राष्ट्र प्रेस)। झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा के परिणाम के प्रकाशन पर लगाई गई अंतरिम रोक को बरकरार रखा है। परीक्षा में कथित पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की बेंच में हुई सुनवाई के दौरान विभिन्न पक्षों ने दलीलें पेश की।

महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट को बताया कि सीआईडी की जांच में अभी तक किसी तरह के पेपर लीक का साक्ष्य सामने नहीं आया है। परीक्षा में अलग-अलग तीन वर्षों के कुछ प्रश्नों की पुनरावृत्ति हुई है, जिसे पेपर लीक नहीं माना जा सकता है। इस मामले में हस्तक्षेपकर्ता दीपक उरांव व अन्य की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता गोपाल शंकर नारायण और अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने कहा कि कहीं भी क्वेश्चन पेपर या आंसर शीट लीक की कोई बात सामने नहीं आई है और न ही किसी परीक्षा केंद्र से कोई शिकायत मिली है। ऐसे में परीक्षा पर रोक उचित नहीं है।

जेएसएससी के अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल ने पक्ष रखा। अदालत ने इस मामले में याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों का पक्ष सुनने के लिए अगली सुनवाई की तारीख 3 नवंबर निर्धारित की है।

बता दें कि 21 और 22 सितंबर 2024 को झारखंड के विभिन्न जिलों में 823 परीक्षा केंद्रों पर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित की गई थी। लगभग 3 लाख 4 हजार 769 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। परिणाम के आधार पर आयोग ने 5 दिसंबर 2024 को 2145 अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्ट जारी की थी।

हालांकि, परिणाम जारी होने के बाद परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितताओं के आरोप लगने लगे। इसके बाद राजेश कुमार और अन्य याचिकाकर्ताओं ने झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने 17 दिसंबर 2024 को परीक्षा परिणाम के प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी।

कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि पेपर लीक से संबंधित शिकायतों पर परीक्षा संचालन अधिनियम, 2023 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। निर्देश के बाद राज्य का अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) इस मामले में जांच कर रहा है।

Point of View

NationPress
16/12/2025

Frequently Asked Questions

सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक के आरोप क्या हैं?
परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों के तहत सीबीआई जांच की मांग की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस साक्ष्य सामने नहीं आया है।
हाईकोर्ट ने कब अगली सुनवाई तय की है?
हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 3 नवंबर निर्धारित की है।
क्या छात्रों को परीक्षा परिणाम का इंतजार करना होगा?
जी हां, परीक्षा परिणाम पर रोक के चलते छात्रों को अभी और इंतजार करना होगा।
राज्य सरकार ने क्या कदम उठाए हैं?
राज्य सरकार को पेपर लीक से संबंधित शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
इस मामले में आगे क्या संभव है?
कोर्ट के अगले आदेश तक परीक्षा परिणाम जारी नहीं होंगे, जो छात्रों के लिए चिंता का विषय है।
Nation Press