क्या जितेंद्र सुसाइड केस में सीएम धामी ने दुख जताया, आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई?

Click to start listening
क्या जितेंद्र सुसाइड केस में सीएम धामी ने दुख जताया, आरोपियों पर होगी कठोर कार्रवाई?

सारांश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र कुमार आत्महत्या मामले में गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जानिए इस संवेदनशील मामले की पूरी जानकारी।

Key Takeaways

  • मुख्यमंत्री ने जताया शोक
  • परिवार को दी न्याय की आश्वासन
  • पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
  • सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया
  • कठोर कार्रवाई का आश्वासन

देहरादून, 22 अगस्त (राष्ट्र प्रेस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जितेंद्र कुमार के आत्महत्या मामले पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने जितेंद्र के परिवार से फोन पर बात करके अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने शुक्रवार को मृतक जितेंद्र के परिवार से मुलाकात की और उन्हें मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी दी। इस दौरान, सीएम धामी ने भी परिवार से फोन पर बात कर गहरा दुःख व्यक्त किया और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून की सख्त धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि पौड़ी कोतवाली क्षेत्र के तलसारी गांव में 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व, उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने कुछ व्यक्तियों पर रुपये ठगने का आरोप लगाया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है।

उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि जनपद पौड़ी के तलसारी में युवक की मृत्यु के मामले में पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए अभियुक्त हिमांशु चमोली को, मृतक द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि व साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Point of View

NationPress
23/08/2025

Frequently Asked Questions

जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या क्यों की?
जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने कुछ व्यक्तियों पर रुपये ठगने का आरोप लगाया था।
मुख्यमंत्री ने परिवार से क्या कहा?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया?
पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।